- मुख्य कारखाना प्रबंधक रामप्रसाद बैन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में समस्याओं पर चर्चा
KHARAGPUR. खड़गपुर वर्कशाप में कार्यरत रेलवे कर्मचारियों के लिए आवंटित रेलवे कालोनियों में अविलंब आवश्यक बुनियादी सुविधा उपलब्ध करवाया जाए. उक्त समस्या से ओ. बी.सी. रेलवे कर्मचारी संघ के महासचिव कृष्ण मोहन प्रसाद ने खड़गपुर वर्कशाप में आयोजित बैठक में मुख्य कारखाना प्रबंधक राम प्रसाद बैन को अवगत करवाया तथा समस्याओं का अविलंब निराकरण करने की मांग की.
उल्लेखनीय है, कि खड़गपुर के मुख्य कारखाना प्रबंधक रामप्रसाद बैन की अध्यक्षता में ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ , दक्षिण पूर्व रेलवे खड़गपुर वर्कशॉप के पदाधिकारियों की बैठक सभागार में आयोजित की गई. बैठक में खड़गपुर वर्कशाप को आनेवाले समय में एक मेगा वर्कशॉप में परिणत करने एवं वर्कशॉप कर्मचारियों के वर्तमान बुनियादी समस्याओं का अविलंब समाधान करने संबंधी मांग एवं कार्यसूची पर चर्चा की गईं .
बैठक में ओ. बी. सी. खड़गपुर वर्कशाप के पदाधिकारी अध्यक्ष एम वेणुगोपाल, कार्यकारी सचिव संतोष आनंद , मंडल सचिव गणेश प्रसाद शिवहरे, कमलेश कुमार ठाकुर, मनोज कुमार शर्मा , रंजन कुमार, सूरज प्रकाश सिंह, संन्यासी राव, उदय कुमार, विक्रम पटेल, बेसी मोहन राव, नंदकिशोर कुमार, ओमप्रकाश शर्मा, मनोज कुमार, कुमार अमित, रामबाबू, प्रदीप कुमार गुप्ता ने भाग लिया ,जब कि खड़गपुर वर्कशाप के अधिकारी , कारखाना कार्मिक अधिकारी जयदीप सेनगुप्ता, उप मुख्य बिजली इंजीनियर बबूल बर्मन, उपमुख्य यांत्रिक इंजीनियर मालडब्बा प्रदीप कुमार गुप्ता, उपमुख्य यांत्रिक इंजीनियर सवारीडब्बा प्रमोद कुमार पटनायक , उपमुख्य यांत्रिक इंजीनियर डीजल आशुतोष कुमार एवं उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर उत्पादन आशुतोष कुमार उपस्थित थे.
वर्कशॉप से जुड़ी समस्याओं पर की गयी चर्चा
- वर्कशॉप की सभी रेलवे कालोनियों के सड़कों की अविलंब मरम्मती
- कालोनियों में जल निकासी के लिए ड्रेनेज व्यस्था को ठीक करने
- रेलवे आवासों के वर्षात में चुने वाले छतों की मरम्मती करने
- वर्कशाप कार्यस्थल को सुविधा युक्त बनाने
- बैंक प्रबंधन के मार्फत खड़गपुर वर्कशाप में कार्यरत एटीएम में ई कॉर्नर की सुविधा उपलब्ध करवाने
- वर्कशॉप स्वास्थ्य केंद्र में सप्ताह में छह दिनों तक डॉक्टरी सेवा उपलब्ध करवाने
- कार्मिक एवं गैर कार्मिक कर्मचारियों के खाली पदों को बहाली निकलकर अविलंब भरे जाने
- कॉलोनी विजिटिंग कमेटी का गठन करने एवं उसके सदस्यों के साथ निर्धारित समय पर कालोनी का निरीक्षण करने
- सेंट्रल क्वार्टर कमेटी के बैठक को निर्धारित समय पर आयोजित करने
- कैंटीन की सुविधा का रात्रि शिफ्ट में भी विस्तार करने
- बाहर से आवागम करने वाले कर्मचारियों को सीटीओ की सुविधा उपलब्ध करवाने
- विलंब से आनेवाले गाड़ियों से संबंधित विलंब सर्टिफिकेट उपलब्ध करने वाले कर्मचारियों को सामान्य ड्यूटी देने
- सीनियर टेक्नीशियन को स्टेज इंस्पेक्टर एक्स केडर पोस्ट में कार्य करने का अवसर प्रदान करने
- सीनियर टेक्नीशियन से जूनियर इंजीनियर के पद पर विभागीय पदोन्नति की सुविधा को पुनः बहाली पर चर्चा की गयी















































































