KOLKATTA. दक्षिण पूर्व रेलवे (SOUTH EASDTERN RAILWAY) ने लोडिंग में अब तक का सबसे बड़ा रिकाॅर्ड बनाया है. जोनल रेलवे से जारी बयान के अनुसार वित्तीय वर्ष 2023-24 में दक्षिण पूर्वी रेलवे ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 211.59 मिलियन टन की रिकॉर्ड ढुलाई की है. दक्षिण पूर्व रेलवे का अब तक का सबसे अधिक लोडिंग है. पिछले वर्ष की तुलना में यह 4.43% की वृद्धि है.
2023-24 के दौरान माल लदान से राजस्व सृजन भी अब तक का सबसे अधिक रहा है. 2023-24 में एसईआर ने प्रारंभिक माल ढुलाई से 19,053 करोड़ रुपये कमाए हैं, जबकि 2022-23 में अर्जित 18,225.47 करोड़ रुपये की तुलना में 4.54% की वृद्धि है.
वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान कोयला लोडिंग 53.33 मिलियन टन रही है जो पिछले वर्ष की तुलना में 3.28% अधिक है. लौह अयस्क (5.73%), सीमेंट (1.16%), उर्वरक (27.5%), कंटेनर (10.74%), स्टील (3.16%) और पीओएल (10.76%) की लोडिंग में वृद्धि हुई है.
दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने माल लदान में उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए कर्मचारियों को बधाई दी है.