Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

न्यूज हंट

डेहरी ऑन सोन आरपीएफ को बड़ी कामयाबी, ट्रेनों में चेन छीनने वाले गिरोह के तीन गिरफ्तार

  • पश्चिम बंगाल के अपराधी डीडीयू-गया रेलखंड पर बिहार की ट्रेनों में महिलाओं को बताने थे निशाना, सोने की तीन चेन बरामद 
  • डेहरी ऑन सोन में स्टेशन के नजदीक होटल में छह लोग रुककर घटनाओं को दे रहे थे अंजाम , तीन फरार लोगों की तलाश 

PATNA :  डेहरी ऑन सोन आरपीएफ की टीम ने ट्रेनों में महिलाओं को निशाना बनाने वाले पश्चिम बंगाल के (Chain snatcher gang exposed) गिरोह का फंडाफोड़ किया है. आरपीएफ ने तीन अपराधियों ने ट्रेन में महिलाओं से छीनी गयी सोने की तीन चेन के साथ गिरफ्तार किया है. आरपीएफ को यह उपलब्धि विशेष अभियान में पेट्रोलिंग के दौरान तब मिली जब संदिग्धों लोग उन्हें देखकर भागने लगे. तीनों लोगों को पकड़कर तलाशी ले गयी तो तीन सोने की चेन के साथ नकद रुपये भी बरामद किये गये. पकड़े गये तीनों लोग पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं.

रामविलास राम

ट्रेनों में महिलाओं से चेन छीनने वाले गिरोह के तीन लोगों को पकड़ा गया है. इसमें इस्माइल मंडल, रिजाउल सरदार और राजेश लस्कर शामिल हैं. तीनों पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं. इनके पास से आभूषण व नकदी बरामद की गयी है. गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है.  रामविलास राम, आरपीएफ पोस्ट प्रभारी

पकड़े गये इस्माइल मंडल (32) ,रिजाउल सरदार (44) तथा राजेश लस्कर (24) ने बताया कि बीते सोमवार को धनबाद से कोल्हापुर जाने वाली दीक्षाभूमि ट्रेन में तीनों ने मिलकर भीड़ का फायदा उठाकर महिला के गले से सोने की चेन झपट लिया था. वह  चुनिंदा भीड़भाड़ वाली ट्रेनों में घटनाओं को अंजाम देते थे. बंगाल से आकर यह गिरोह बिहार की ट्रेनों में घटनाओं को अंजाम दे रहा था. गिरोह के सदस्यों के पास से कीमती घड़ी व नकदी भी मिली है.

आरपीएफ के सूत्रों ने बताया कि डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन के नजदीक कई होटलों में बाहर से आये लोग रुकते हैं और आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर स्थान बदल देते है. ये लोगों लोग भी तीन अन्य दोस्तों के साथ होटल में रुके थे. आरपीएफ की टीम के पहुंचाने से पहले ही तीन साथी फरार हो गये जबकि इस्माइल मंडल, रिजाउल सरदार तथा राजेश लस्कर को आरपीएफ जवानों ने दबोच लिया.

 

Spread the love

Latest

You May Also Like

रेलवे यूनियन

रेलवे बोर्ड के साथ AIRF के PNM में ट्रैकमेन को 4200 ग्रेड पे देने और अप्रेंटिसों की GM प्रक्रिया से बहाली का प्रस्ताव क्वार्टरों...

रेलवे न्यूज

Patna. डेहरी रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल ने चेकिंग के दौरान एक युवक के पास से 15 लाख रुपए नकदी पकड़ा है. आरपीएफ...

न्यूज हंट

Odisha train accident :  ओड़िशा में तीन ट्रेनों की टक्कर के बाद राहत व बचाव पूरा होते ही युद्ध स्तर पर ट्रेनों का परिचालन बहाल...

रेलवे न्यूज

Lucknow. मुंबई एलटीटी एसी एक्सप्रेस में 16 अप्रैल 2023 की रात पुलिस के दो जवानों के बेटिकट होने पर जुर्माना करने वाले मुंबई सीएसटीएम...