रांची. रेलमंडल प्रशासन की ओर से एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में डीआरएम प्रदीप गुप्ता ने ओलंपिक से लौटीं ऑपरेटिंग की निक्की प्रधान और कॉमर्शियल की टीटी सलीमा टेटे को सम्मानित किया. दोनों भारतीय महिला हॉकी टीम में शामिल थी. डीआरएम ने कहा कि दोनों खिलाड़ियों ने रांची रेल मंडल का नाम रोशन किया है और रेल प्रशासन इन्हें हर संभव मदद करेगा.
दोनों महिला खिलाड़ी जूनियर लेवल से ही भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं.निक्की प्रधान 13 मार्च 2012 से ही रांची रेलमंडल के ऑपरेटिंग विभाग में कार्यरत हैं जबकि सलीमा टेटे ने 6 नवंबर 2019 को रेलवे में योगदान दिया था और वर्तमान में वाणिज्य विभाग में टिकट निरीक्षक हैं. कार्यक्रम में दक्षिण पूर्व रेलवे खेल संघ के अध्यक्ष व प्रधान वित्त सलाहकार सह प्रशांत कुमार मिश्रा ऑनलाइन शामिल हुए और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी.
एडीआरएम (परिचालन) एमएम पंडित, एडीआरएम (इंफ्रा) सतीश कुमार, सीनियर डीसीएम अवनीश, पूर्व खिलाड़ी सुमराय टेटे व भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान असुंता लकड़ा ने भी दोनों को बधाई दी. सम्मान समारोह में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जीसी हेंब्रम, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) अमित कंचन, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी माणिक शंकर, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबन्धक आदित्य कुमार चौधरी, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (सामान्य) कुलदीप कुमार, मंडल वाणिज्य प्रबन्धक सह संयुक्त क्रीड़ा अधिकारी डा देवराज बनर्जी आदि उपस्थित थे.