रांची. रेलवे सुरक्षा बल के मंगलवार को स्टेशन रोड स्थित गुरुद्वारा कॉम्पलैक्स के सुकुमार टूर एंड ट्रैवल में छापेमारी की. यहां अवैध रूप से रेल टिकट बनाने की सूचना मिली थी. छापेमारी के दौरान रेलवे सुरक्षा बल ने अवैध रूप से बनाये गये टिकट बरामद किया. इन टिकटों का मूल्य 3,738 रुपये था. छापेमारी रांची आरपीएफ पोस्ट और सीआइबी की टीम ने की. छापेमारी के दौरान 18,874 रुपये मूल्य के 18 पुराने टिकट भी मिले.
आरपीएफ टीम ने रेलवे टिकट बनाने में प्रयुक्त होने वाले सभी सामग्रियों को जब्त कर लिया गया. इसमें एक कंप्यूटर, एक सीपीयू, एक प्रिंटर और एक मोबाइल फोन शामिल है. इसके बारे में आरपीएफ ने बताया कि पिछले कई दिनों से अवैध रूप से रेलवे टिकट बनाने की सूचनाएं मिल रही थी. निगरानी के दौरान इसकी पुष्टि हुई और छापेमारी की गई. आरोपी पर 179 (दो) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.