Old Pension Scheme. नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मैन के आह्वान पर पश्चिम मध्य रेलवे की एक मात्र मान्यता प्राप्त यूनियन वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ ने 17 मार्च से 21 मार्च तक अखिल भारतीय विरोध सप्ताह की शुरुआत कर दी है मंगलवार को बारां रेलवे स्टेशन पर रेल कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया .
संघ के उपमंडल सचिव अनिल कुमार सैनी ने बताया कि विरोध प्रदर्शन 21 मार्च तक जारी रहेगा. अनिल सैनी ने बताया कि नई पेंशन योजना में कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित नहीं है. अतः पुरानी पेंशन स्कीम या उसके समान लाभ दिए जाने चाहिए. पदों का सरेंडर बंद हो, यूपीएस अंशदाई योजना है जबकि पुरानी पेंशन में कर्मचारियों का अंशदान नहीं होता .
संघ के बारां शाखा सचिव बबलू महावर ने प्रदर्शन के दौरान रेलकर्मियों को कहा कि ट्रैकमैनो की कैरियर ग्रोथ और अन्य समस्याओं का समाधान किया जाना चाहिए. ट्रैकमैनो को ग्रेड पे 4200 दिया जाए, संक्रमण भत्ता दिया जाए.
संघ की बारां शाखा के चेयरमैन रोशन कुमार ने कहा कि पीवे सुपरवाइजर पर कार्य का लोड कम हो, उनको साप्ताहिक रेस्ट अवश्य दिया जाए. टीआरडी के साथियों को रिस्क अलाउंस के अलावा वर्दी भत्ता मिले.
सिग्नल के कर्मचारियों के लिए नाइट फैलियर यूनिट बने, उनको रेस्ट में मुख्यालय छोड़ने की अनुमति दी जानी चाहिए. यूपीएस में पूरी पेंशन के लिए 20 वर्ष की सर्विस होनी चाहिए और अंशदान कटौती बंद हो .
प्रदर्शन में शाखा कोषाध्यक्ष टीकाराम महावर, यशपाल सिंह , जितेंद्र सिंह, योगेंद्र राठौर, जसवंत सिंह , पवन मल्होत्रा, विजय मीणा , भोला मीणा, अर्जुन टांडी, पूर्ण बैरवा , अश्विनी मीणा, कमलेश मीणा, राकेश वर्मा , मुकेश कुमार सहित बड़ी संख्या में रेल कर्मचारी मौजूद थे.
