JAMSHEDPUR. भारतीय रेलवे 15 सितंबर से 2 अक्टूबर 2023 तक स्वच्छता ही सेवा स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है. अभियान का भागीदार शुक्रवार 29 सितंबर 2023 को टाटानगर रेलवे लोको इलेक्ट्रिक शेड भी बना. रेलवे परिसर को साफ रखने के इस अभियान के तहत सुबह 10.30 बजे से विद्युत लोको शेड परिसर में सामूहिक रूप से सभी अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं रेलकर्मियों ने श्रमदान किया.
रेलवे इन दिनों कार्यालय परिसर से लेकर पटरियों, स्टेशनों, संपर्क सड़कों से प्लास्टिक कचरा समाप्त करने पर विशेष जोर दे रहा है. यह सुनिश्चित करने के लिए बहुआयामी दृष्टिकोण अपनाया गया है कि रेलवे नेटवर्क का हर कोना स्वच्छता और निर्वहनीयता के सिद्धांतों का पालन करे. इसके तहत हर कार्यालय श्रमदान कर इस अभियान का हिस्सा बन रहा है.
शुक्रवार को विद्युत लोको शेड के अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं समस्त रेलकर्मी सुबह 10:30 बजे टाईम ऑफिस पर जुटे और सीनियर डीईई विनोद कुमार की अगुवाई में श्रमदान की शुरुआत करते हुए परिसर के अलावा आसपास के इलाके की सफाई की. अभियान में एडीईई देववर्त, एसएसई एसएन गुप्ता, प्रमोद कुमार, राजेश प्रसाद, मनोज मंडल, रश्मि रावत, विनोद कुमार, सुशांत कुमार, दिवाकर कुमार, जेई पुष्पशील कुमार, सीनियर टेक्नीशियन संजय कुमार, जेके राही, गीता कुमारी समेत अन्य रेलकर्मी शामिल हुए.