JODHPUR. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता दाऊलाल वैष्णव का मंगलवार को जोधपुर एम्स में निधन हो गया. वे सुबह 11:52 बजे अंतिम सांस ली. मूल रूप से पाली जिले के जीवंद कलां गांव के निवासी रहे दाऊलाल वैष्णव वर्ष 1966 में जोधपुर आकर बस गए थे. वे आयकर प्रैक्टिस से जुड़कर वर्षों तक लोगों की सेवा में सक्रिय रहे और ईमानदार सलाहकार के रूप में उनकी पहचान थी.
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव दिल्ली से जोधपुर पहुंच चुके हैं. कल जोधपुर में अंतिम संस्कार किया जाएगा. पिछले कुछ दिनों से दाऊलाल वैष्णव गंभीर रूप से बीमार थे और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), जोधपुर में उनका इलाज चल रहा था. दाऊलाल वैष्णव के पार्थिव शरीर को जोधपुर के महावीर नगर, रातानाडा स्थित उनके आवास पर दोपहर तीन बजे श्रद्धांजलि के लिए रखा जाएगा और शाम 4.30 बजे अंतिम यात्रा शुरू होगी जोधपुर में नागौरी गेट के पास कागा श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा.
राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ सहित अन्य नेताओं ने केंद्रीय मंत्री के पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया.















































































