KHARAGPUR : लंबित मांगों को लेकर रेलवे कांट्रेक्टर लेबर यूनियन के सदस्यों ने गुरुवार को खड़गपुर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया और संबंधित अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. जिसका नेतृत्व वरिष्ठ नेता अनिल दास ने किया.
इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि रेलवे पिछले तीन साल से खड़गपुर और हिजली स्टेशनों के सीटीएस (ट्रेन क्लीनर) और वाटरिंग (ट्रेनों में पानी भरने) के संविदा कर्मियों के काम का टेंडर नहीं निकाल रहा है. इससे ट्रेनों की यात्री सेवाएं बाधित हो रही हैं। 100 से अधिक संविदा कर्मचारी काम से बाहर हैं। मजदूरों के परिवार घोर दुर्दशा के शिकार हैं.
स्टेशन के सफाईकर्मियों को सिर्फ 15 दिन का काम दिया जाता है. श्रमिकों को पी एफ और इ एस आई की सुविधा नहीं दी जा रही है. इन मांगों को लेकर आरसीएलयू की खड़गपुर इकाई ने आज खड़गपुर रेलवे के मंडल कार्यालय में प्रतिनियुक्ति एवं विरोध प्रदर्शन किया. जिस पर रेलवे के जिम्मेदार अधिकारियों ने कहा कि वह टेंडर के लिए उच्च अधिकारियों से बातचीत करेंगे. धरने में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता व आरसीएलयू के सदस्य मौजूद रहे. मांगें ना माने जाने पर बड़े स्तर पर आंदोलन की चेतावनी दी गई.
#KGPDRMOFFICE