National Safety Conference : इंडियन रेलवे एस एंड टी मैंटेनर्स यूनियन ने नई दिल्ली में नेशनल सेफ्टी कांफ्रेंस का आयोजन 16 नवंबर को किया है. इसमें संकेत एवं दूरसंचार विभाग के कर्मचारियों की समस्याओं और उनके निदान पर चर्चा की जायेगी. यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन कुमार एवं राष्ट्रीय सहसचिव रेवती रमण ने दिल्ली में आयोजित होने वाले नेशनल सेफ्टी कांफ्रेंस में बतौर विशिष्ट अतिथि पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर अपर महाप्रबंधक तरुण प्रकाश को आमंत्रण किया है.
सेफ्टी कांफ्रेंस में बतौर मुख्य अतिथि नालंदा के सांसद कौशलेन्द्र कुमार को आमंत्रित किया गया है. यूनियन के अध्यक्ष व सह सचिव ने उनके बिहार शरीफ स्थित आवास पर पहुंचकर उन्हें नेशनल सेफ्टी कांफ्रेंस का आमंत्रण पत्र दिया. उन्होने नेताओं को कांफ्रेंस में हिस्सा लेने के लिए आश्वस्त किया. वहीं ECR/AGM ने भी नेशनल सेफ्टी कांफ्रेंस में उपस्थित होकर उन्होंने संकेत एवं दूरसंचार विभाग के कर्मचारियों की समस्याओं पर निदान का रास्ता निकालने की बात कही है.
#NationalSafetyConference #IRSTMU