Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

रेल यात्री

हावड़ा-पटना-कटिहार-भागलपुर मार्ग की कई ट्रेनें रद्द, यात्रा से पहले देखें सूची

रेगुलर ट्रेन चलाने पर रेलवे मौन, आज से चलेंगी क्लोन ट्रेनें, कंफर्म टिकट मिलेगा महंगा

PATNA. बारिश के कारण हावड़ा-पटना-कटिहार-भागलपुर होकर चलने वाली कई ट्रेनों को रेलवे ने रद्द कर दिया है जबकि कई के मार्ग में परिवर्तन किया है. यह स्थिति उत्तरी रेलवे के स्टेशन व रेलमार्ग पर बारिश का पानी आने से उत्पन्न हुई है. मंगलवार को आधा दर्जन ट्रेनों को रद्द किया गया है. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार के अनुसार संरक्षा की दृष्टिकोण से कुछ ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है.

रद्द ट्रेनें-

1. दिनांक 11 जुलाई को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस का परिचालन रद्द.

2. दिनांक 11 जुलाई को पटना जं. से खुलने वाली गाड़ी सं. 12355 पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस का परिचालन रद्द.

3. दिनांक 11 जुलाई को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस का परिचालन रद्द.

4. दिनांक 11 जुलाई को हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी सं. 12331 हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरी एक्सप्रेस का परिचालन रद्द.

5. दिनांक 11 जुलाई को जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी सं. 15098 जम्मूतवी-भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस का परिचालन रद्द.

6. दिनांक 11 जुलाई को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 12318 अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस का परिचालन रद्द.

7. दिनांक 12 जुलाई को जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी सं. 12356 जम्मूतवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस का परिचालन रद्द.

8. दिनांक 12 जुलाई को सहरसा से खुलने वाली गाड़ी सं. 15529 सहरसा-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस का परिचालन रद्द.

9. दिनांक 12 जुलाई एवं 13 जुलाई को जयनगर से खुलने वाली गाड़ी सं. 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस का परिचालन रद्द.

10. दिनांक 12 जुलाई एवं 13 जुलाई को बनमनखी से खुलने वाली गाड़ी सं. 14617 बनमनखी-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस का परिचालन रद्द.

11. दिनांक 13 जुलाई को जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी सं. 12332 जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रेस का परिचालन रद्द.

आंशिक प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें

1. दिनांक 11 जुलाई को अम्बाला से खुलने वाली गाड़ी सं. 14524 अम्बाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ अम्बाला के बजाए बरेली से किया जायेगा.

2. दिनांक 11 जुलाई को फिरोजपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 13308 फिरोजपुर-धनबाद गंगा सतलूज एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ फिरोजपुर के बजाए लक्सर से किया जायेगा.

3. दिनांक 12 जुलाई को जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी सं. 18102 जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ खूर्जा से किया जायेगा अर्थात यह गाड़ी जम्मूतवी और खूर्जा के बीच रद्द रहेगी.

4. दिनांक 11 जुलाई को कालका से खुलने वाली गाड़ी सं. 12312 कालका-हावड़ा एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ अलीगढ़ से किया जायेगा अर्थात यह गाड़ी कालका और अलीगढ़ के बीच रद्द रहेगी.

5. दिनांक 11 जुलाई को देहरादून से खुलने वाली गाड़ी सं. 12370 देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ हरिद्वार से किया जायेगा.

आंशिक समापन कर चलायी जाने वाली ट्रेनें

1. दिनांक 10 जुलाई को हावड़ा से खुल चुकी गाड़ी सं. 13005 हावड़ा-अमृतसर मेल का आंशिक समापन मुरादाबाद में किया जायेगा.

2. दिनांक 10 जुलाई को जयनगर से खुल चुकी गाड़ी सं. 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस का आंशिक समापन बरेली में किया जायेगा.

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें

1. दिनांक 11 जुलाई को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 13006 अमृतसर-हावड़ा मेल का परिचालन परिवर्तित मार्ग अम्बाला-पानीपत-गाजियाबाद-मुरादाबाद के रास्ते किया जायेगा.

2. दिनांक 11 जुलाई को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 15484 दिल्ली-अलीपुरद्वार महानंदा एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग नई दिल्ली-तिलक ब्रिज-साहिबाबाद-गाजियाबाद के रास्ते किया जायेगा.

Spread the love

Latest

You May Also Like

न्यूज हंट

इंजीनियरिंग में गेटमैन था पवन कुमार राउत, सीनियर डीओएम के घर में कर रहा था ड्यूटी  DHANBAD. दो दिनों से लापता रेलवे गेटमैन पवन...

रेल यात्री

PATNA.  ट्रेन नंबर 18183 व 18184 टाटा-आरा-टाटा सुपरफास्ट एक्सप्रेस आरा की जगह अब बक्सर तक जायेगी. इसकी समय-सारणी भी रेलवे ने जारी कर दी है....

न्यूज हंट

बढ़ेगा वेतन व भत्ता, जूनियनों को प्रमोशन का मिलेगा अवसर  CHAKRADHARPUR.  दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत चक्रधरपुर रेलमंडल पर्सनल विभाग ने टिकट निरीक्षकों की...

न्यूज हंट

CHAKRADHARPUR. भारतीय रेलवे में ट्रैफिक सेवा ‘B’ ग्रुप के 53 अधिकारियों को जे ग्रेड मिला है. इसमें चक्रधरपुर रेल मंडल के डीसीएम देवराज बनर्जी भी...