Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

देश-दुनिया

मधुपुर : काशीटांड स्टेशन के निकट मालगाड़ी के नौ डिब्बे बेपटरी, दिल्ली-कोलकाता मार्ग प्रभावित

रेलहंट ब्यूरो, आसनसोल

कोलकाता-नई दिल्ली मार्ग के जामताड़ा और विद्यासागर के बीच काशीटांड रेलवे स्टेशन के निकट मालगाड़ी के नौ डिब्बे 24 अगस्त की शाम छह बजे बेपटरी हो गये. इससे अप और डाउन लाइन पर परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया है. मालगाड़ी का खाली रैक डाउन लाइन पर जा रहा था. पोल संख्या संख्या 259/18 के पास मालगाड़ी के बीच से नौ डब्बा बेपटरी हो गये. चार चार डब्बे अप रेलवे ट्रैक पर आकर उलट गये जबकि दो डब्बे डाउन लाइन के बगल के खेत में जा गिरे. इसके अलावा तीन डाउन लाइन में ही नीचे उतर गया. घटना के समय अप लाइन पर कोई यात्री ट्रेन नहीं था वरना बड़ा रेल हादसा तय था.

दुर्घटना के बाद आसनसोल से रिलीफ ट्रेन रवाना की गयी. घटना के बाद अप में सियालदह बलिया एक्सप्रेस व आसनसोल-देवघर बैजनाथधाम डीएमयू बाराचक स्टेशन पर, जनशताब्दी एक्सप्रेस सलानपुर स्टेशन में खड़ी थी. डाउन लाइन में बैजनाथधाम आसनसोल ईएमयू ट्रेन मधुपुर स्टेशन और सीतामढ़ी सियालदह एक्सप्रेस नवापतरो स्टेशन में खड़ी थी. रेलवे पटरी पर सही सलामत खड़े डिब्बो को मधुपुर से इंजन मंगाकर हटाया जा रहा था. कई ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है कि कुछ पैसेंजर ट्रेनें रद्द कर दी गयी है. दुर्घटना के कारण दो दर्जन से अधिक ट्रेनों में दो लाख से अधिक यात्री फंसे हुए है.

हालांकि हादसे में जानमाल की कोई क्षति नहीं हुई है, लोकोपायलट और गार्ड सुरक्षित हैं. अप लाईन पर हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल, विभूति एक्सप्रेस, गरीब रथ, हावड़ा-दानापुर एक्सप्रेस, कोलकाता-पटना एक्सप्रेस, साउथ बिहार एक्सप्रेस, हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस, कोलकाता-जयनगर गंगासागर एक्सप्रेस, पूर्वांचल एक्सप्रेस आदि ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर धनबाद होकर चलाया जा रहा है. जबकि डाउन लाइन पर ट्रेनों के मूवमेंट को लेकर अनिर्णय की स्थिति बनी हुई थी. हावड़ा-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस को चितरंजन से लौटा कर भाया धनबाद होकर चलाया गया. जबकि बलिया एक्सप्रेस को सलामपुर से लौटाकर भाया धनबाद चलाया गया. बैजनाथ धाम इंटरसिटी एक्सप्रेस को कुमारडुब्बी स्टेशन से लौटा कर धनबाद भेजा जा रहा है. रात के तकरीबन सभी ट्रेनों का रूट डायवर्ट किये जाने के कारण चितरंजन, जामताड़ा, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, सिमुलतला आदि स्टेशनों के रेल यात्री परेशान रहे.

Spread the love

Latest

You May Also Like

रेलवे यूनियन

रेलवे बोर्ड के साथ AIRF के PNM में ट्रैकमेन को 4200 ग्रेड पे देने और अप्रेंटिसों की GM प्रक्रिया से बहाली का प्रस्ताव क्वार्टरों...

रेलवे न्यूज

Patna. डेहरी रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल ने चेकिंग के दौरान एक युवक के पास से 15 लाख रुपए नकदी पकड़ा है. आरपीएफ...

रेलवे न्यूज

पेंशन को लेकर डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट घर बैठे जमा कर सकते है सेवानिवृत्त कर्मी : श्रीमती अनु गुप्ता  Ahmedabad.  इंडियन रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन, भावनगर...

रेलवे न्यूज

Lucknow. मुंबई एलटीटी एसी एक्सप्रेस में 16 अप्रैल 2023 की रात पुलिस के दो जवानों के बेटिकट होने पर जुर्माना करने वाले मुंबई सीएसटीएम...