Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

रेलवे न्यूज

Lucknow Division : S&T के ग्रुप डी सहायक सिग्नल कर्मचारियों को जल्द मिलेगा पदोन्नति का अवसर

  • IRSTMU के प्रतिनिधिमंडल ने लखनऊ मंडल में Sr DSTE, Sr DPO से मिलकर रखी मांगें , मिला आश्वासन 

 Lucknow. भारतीय रेलवे संकेत एवं दूरसंचार अनुरक्षक संघ, लखनऊ मंडल की टीम के अध्यक्ष सोभनाथ सिंह एवं सचिव रामकुमार वर्मा के नेतृत्व में  शुक्रवार को वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूर संचार अभियंता (सी) से मुलाकात की. इस दौरान यूनियन नेताओं ने सीनियर डीएसटीई को सहायक कर्मचारियों को टैलेंटेड कोट के तहत पदोन्नति देने की मांग दोहरायी. उन्हें बताया कि रेल लाइन पर कार्यरत कर्मचारियों को सेफ्टी उपकरण (जैसे लुमिनस वेस्ट विंटर जैकेट इत्यादि ) नहीं मिल रहे हैं.

मंडल सचिव ने सीनियर डीएसटीई को बताया कि कर्मचारियों को उनके साइज के अनुसार सुरक्षा उपकरण नहीं मिल रहे. इससे उनके उपयोग में बाधा उत्पन्न होती है. किसी मिलने वाले विंटर जैकेट बड़े साइज के है तो किसी को छोटे. उपयोग के लिए सही साइट के  जैकेट का होना आवश्यक है. सीनियर डीएसटीई ने इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करते हुए आदेश दिया कि कर्मचारियों को वितरित की हुई सुरक्षा उपकरणों की लिस्ट तैयार की जाये.

इसके अलावा यूनियन नेताओं ने नाईट ड्यूटी फ्लयोर गैंग समेत दूसरी मांगों  को लेकर भी सीनियर डीएसटीई के सामने अपने प्रस्ताव को रखा जिस पर सार्थक पहल का आश्वासन मिला है.

भारतीय रेलवे संकेत एवं दूरसंचार अनुरक्षक संघ  (IRSTMU) के नेताओं ने मंडल कार्मिक अधिकारी से भी मिलकर पदोन्नति समेत दूसरी बिंदुओं पर बात की. इस दौरान सहायकों की पदोन्नति,  MACP मिलने में देरी, LDCE से पदोन्नति के अवसर देने, सहायकों के लिए वरीयता सूची में सुधार करने, प्रमोशन लिस्ट व संशोधित वेतनमान को HRMS पर अपलोड करने के अलावा 12 घंटे के EI रोस्टर को C रोस्टर में बदलने की मांग दोहरायी गयी.

यूनियन नेताओं की मांग पर सीनियर डीपीओ ने सार्थक पहल का भरोसा दिलाया और कहाकि पदोन्नति को लेकर आदेश जल्द जारी किये जायेंगे. इसके लिए नोटीफिकेशन पूरा कर लिया गया है. MACP मे हो रही देरी को लेकर आश्वस्त किया कि जल्द ही MACP देय होगा और सहायकों की वरिष्ठता सूची में सुधार कर कर्मचारियों के हित में दूसरे कार्य भी सुनिश्चित कराये जायेंगे.

प्रतिनिधिमंडल में सोभनाथ सिंह, रामकुमार वर्मा के अलावा अनिल कुमार व पंकज राय आदि भी शामिल थे.

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ताजा खबरें

You May Also Like

रेलवे जोन / बोर्ड

KOLKATA. दक्षिण पूर्व रेलवे के कर्मचारियों के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए बड़े फंड का इंतजाम किया गया है. रेलवे सेंट्रल एसबीएफ फंड से...

रेलवे जोन / बोर्ड

NEW DELHI. ड्यूटी के दौरान शराब पीने वाले रेल कर्मचारियों की पहचान के लिए रेलवे द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान 27...

रेलवे न्यूज

Railway Board Granted ‘benefits’ to Unrecognised Federation (BRMS) Amid Cry for Parity from Others Affiliated Unions AIRF and NFIR both are silent without reason...

रेलवे जोन / बोर्ड

KOLKATA. दक्षिण पूर्व रेलवे की क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 2025 की पहली महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक...