- IRSTMU के प्रतिनिधिमंडल ने लखनऊ मंडल में Sr DSTE, Sr DPO से मिलकर रखी मांगें , मिला आश्वासन
Lucknow. भारतीय रेलवे संकेत एवं दूरसंचार अनुरक्षक संघ, लखनऊ मंडल की टीम के अध्यक्ष सोभनाथ सिंह एवं सचिव रामकुमार वर्मा के नेतृत्व में शुक्रवार को वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूर संचार अभियंता (सी) से मुलाकात की. इस दौरान यूनियन नेताओं ने सीनियर डीएसटीई को सहायक कर्मचारियों को टैलेंटेड कोट के तहत पदोन्नति देने की मांग दोहरायी. उन्हें बताया कि रेल लाइन पर कार्यरत कर्मचारियों को सेफ्टी उपकरण (जैसे लुमिनस वेस्ट विंटर जैकेट इत्यादि ) नहीं मिल रहे हैं.
मंडल सचिव ने सीनियर डीएसटीई को बताया कि कर्मचारियों को उनके साइज के अनुसार सुरक्षा उपकरण नहीं मिल रहे. इससे उनके उपयोग में बाधा उत्पन्न होती है. किसी मिलने वाले विंटर जैकेट बड़े साइज के है तो किसी को छोटे. उपयोग के लिए सही साइट के जैकेट का होना आवश्यक है. सीनियर डीएसटीई ने इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करते हुए आदेश दिया कि कर्मचारियों को वितरित की हुई सुरक्षा उपकरणों की लिस्ट तैयार की जाये.
इसके अलावा यूनियन नेताओं ने नाईट ड्यूटी फ्लयोर गैंग समेत दूसरी मांगों को लेकर भी सीनियर डीएसटीई के सामने अपने प्रस्ताव को रखा जिस पर सार्थक पहल का आश्वासन मिला है.
भारतीय रेलवे संकेत एवं दूरसंचार अनुरक्षक संघ (IRSTMU) के नेताओं ने मंडल कार्मिक अधिकारी से भी मिलकर पदोन्नति समेत दूसरी बिंदुओं पर बात की. इस दौरान सहायकों की पदोन्नति, MACP मिलने में देरी, LDCE से पदोन्नति के अवसर देने, सहायकों के लिए वरीयता सूची में सुधार करने, प्रमोशन लिस्ट व संशोधित वेतनमान को HRMS पर अपलोड करने के अलावा 12 घंटे के EI रोस्टर को C रोस्टर में बदलने की मांग दोहरायी गयी.
यूनियन नेताओं की मांग पर सीनियर डीपीओ ने सार्थक पहल का भरोसा दिलाया और कहाकि पदोन्नति को लेकर आदेश जल्द जारी किये जायेंगे. इसके लिए नोटीफिकेशन पूरा कर लिया गया है. MACP मे हो रही देरी को लेकर आश्वस्त किया कि जल्द ही MACP देय होगा और सहायकों की वरिष्ठता सूची में सुधार कर कर्मचारियों के हित में दूसरे कार्य भी सुनिश्चित कराये जायेंगे.
प्रतिनिधिमंडल में सोभनाथ सिंह, रामकुमार वर्मा के अलावा अनिल कुमार व पंकज राय आदि भी शामिल थे.
