KHARAGPUR. सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड, खड़गपुर एम्बुलेंस डिवीजन ने रविवार को दुर्गा पूजा पंडाल टूर और त्यौहार उत्सव का सफलतापूर्वक आयोजन किया. कार्यक्रम में स्थानीय क्षेत्र के बच्चों को पंडाल टूर पर ले जाया गया, जहां उन्हें त्यौहार का आनंद लेने का अवसर मिला. बच्चों को विभिन्न पंडालों का भ्रमण कराया गया. इस दौरान बच्चों के साथ त्यौहार भोज और नए वस्त्र देकर उनकी खुशी बढ़ाने का प्रयास किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एडीआरएम देबजीत दास, सीएमएस डॉ. जयंत मुर्मू,सहायक निदेशक स्वास्थ्य डॉ. रवींद्र नाथ प्रधान, अतिरिक्त सीएमएस डॉ. अरविंद कुमार जायसवाल, रोटेरियन और उद्योगपति एस. के. रॉय, बी. प्रभाकर, गौतम चंदा, प्रोफेसर जाहिर चौधरी, चंद्रा बिस्वास आदि शामिल रहे.
सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड के असीम नाथ ने सभी अतिथियों व अन्य सहयोगियों का आभार जताया और कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया.











































































