KHARAGPUR. खड़गपुर मंडल में रेलवे से सेवानिवृत्त होने वाले सीनियर डीईई टीआरएस समेत कुल 39 रेलकर्मियों को सोमवार को एक समारोह में सम्मानित किया गया. सभी रेलकर्मी 30.06.2025 को रेलवे की सेवा से सेवानिवृत्त हो गये. साउथ इंस्टीट्यूट, खड़गपुर के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में डीआरएम केआर चौधरी ने सीनियर डीईई/टीआरएस/टिकियापाड़ा उमाकांत पंडा समेत कुल 39 रेलवे कर्मचारियों को सम्मानित किया.
डीआरएम ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन भुगतान आदेश और अन्य सेवानिवृत्ति निपटान दस्तावेज सौंपे. अपने संबोधन में डीआरएम ने रेलवे परिवार के प्रति उनके समर्पण और बहुमूल्य सेवा के लिए सेवानिवृत्त कर्मचारियों के प्रति आभार जताया और उनके खुशहाल, स्वस्थ और पूर्ण सेवानिवृत्त जीवन की शुभकामनाएं दीं.
