Kharagpur Division. दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल में स्वतंत्रता दिवस समारोह 2025 के अंतर्गत चल रहे हर घर तिरंगा अभियान – 2025 के तहत तिरंगे और भारत की 79वीं स्वतंत्रता दिवस की भावना को देशभक्ति के उत्साह के साथ मनाया जा रहा है.
आज मंडल द्वारा एक भव्य तिरंगा मोटर साइकिल एवं साइकिल रैली का आयोजन किया गया. रैली का आयोजन प्रातः 08:00 बजे खड़गपुर स्थित सेरसा स्टेडियम के सामने किया गया, जिसका शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक, श्री ललित मोहन पांडेय द्वारा एडीआरएम, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी एवं अन्य शाखा अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया.
इस रैली में 100 से अधिक आरपीएफ कर्मियों एवं रेलकर्मियों ने तिरंगा ध्वज लेकर भाग लिया और एकता, गर्व एवं देशभक्ति का संदेश प्रसारित किया. रैली का मार्ग रेलवे मुख्य अस्पताल, ऑफिसर क्लब, Sr. DSC कार्यालय, बीएनआर गार्डन होते हुए खड़गपुर रेलवे स्टेशन के परिपथ क्षेत्र तक रहा.
इस आयोजन का उद्देश्य रेलकर्मियों एवं आम जनता में देशभक्ति की भावना जागृत करना और उन वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करना था, जिन्होंने राष्ट्र की प्रगति और गौरव में योगदान दिया है. रंग-बिरंगी रैली ने पूरे मंडल में उत्सव का माहौल बना दिया और स्वतंत्रता, एकता एवं राष्ट्र सेवा के मूल्यों को सुदृढ़ किया.
हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत खड़गपुर एवं बालेश्वर स्टेशन भवनों तथा खड़गपुर स्थित डीआरएम कार्यालय को राष्ट्रीय ध्वज के रंगों में आलोकित किया गया है. यह तिरंगा रोशनी देशभक्ति और एकता की भावना का प्रतीक है, जो यात्रियों एवं आमजन को स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए प्रेरित करती है.
प्रेस विज्ञप्ति















































































