खड़गपुर. दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अर्चना जोशी ने अपने खड़गपुर वर्क्सशॉप के निरीक्षण में अधिकारियों को सुरक्षा मानको का ध्यान रखने का आदेश दिया. जीएम अर्चना जोशी ने वैगन शॉप, डीजल शॉप, कैरेज शॉप, इएमयू शॉप और व्हील शॉप के अलावा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की व्यवस्था को देखा.
यहां महाप्रबंधक ने रेलवे कैंपिंग कोच, नवीनीकृत एसी 3 टियर कोच, सीएनसी कंप्यूटराइज न्यूमेरिकल कंट्रोल वर्टिकल बुर्जलेथ व सीएनसी सरफेस विलेज आदि का उद्घाटन भी किया.
निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने मेडिकल शॉप पर पीएसयू लोको, ई आर एस पी एच ओ शॉप पर इलेक्ट्रिक लोको, खड़गपुर वर्कशॉप में इएमयू शॉप पर टावर इंस्पेक्शन कार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जीएम ने यहां ऑक्सीजन भंडारण प्लांट का भी उदघाटन किया. इस मौके पर डीआरएम मनोरंजन प्रधान के साथ प्लांट के अधिकारी व अन्य लोग मौजूद थे.