Ranchi. झारखंड में बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है. गुरुवार देर रात जारी अधिसूचना के अनुसार रांची के सिटी एसपी अजीत कुमार को जमशेदपुर एसपी रेल बनाया गया है. वहीं सुमन गुप्ता को एक बार फिर से रेल एडीजी बनाया गया है. सुमन गुप्ता पहले भी रेल एडीजी का दायित्व निभा चुकीं हैं. वहीं अजीत कुमार को जमशेदपुर रेल एसपी के रूप में नई पोस्टिंग दी गई है. जबकि कैलाश करमाली को रेल एसपी धनबाद बनाया गया है.
2016 बैच के आईपीएस अजीत कुमार पहले रांची और धनबाद में सिटी एसपी रह चुके हैं. उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कई आपराधिक गिरोहों पर नकेल कसी. इससे पहले रेल एसपी ऋषभ गर्ग थे, जिससे अजीत कुमार प्रभार लेंगे. अजीत कुमार को जमीनी स्तर पर काम करने वाले तेज-तर्रार और सख्त पुलिस अधिकारी माना जाता रहा है.
अजीत कुमार को जमशेदपुर रेल एसपी की जिम्मेदारी से यह उम्मीद जताई जा रही है कि वे रेलवे क्षेत्र में सक्रिय असामाजिक तत्वों पर नकेल कसेंगे और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे. रेल अपराधों पर अंकुश लगाना, ट्रेनों व स्टेशनों पर यात्रियों को सुरक्षित माहौल प्रदान करना और चोरी-लूट की घटनाओं पर नियंत्रण उनकी प्राथमिकता होगी.
जमशेदपुर रेल काफी संवेदनशील इलाका माना जाता है इसमें कई बड़े स्टेशन आते हैं. ऐसे माना जा रहा है कि अजीत कुमार की तैनाती का असर जमशेदपुर रेल पुलिस की छवि को मजबूत बनायेगा.















































































