JHANSI. झांसी रेल मंडल के जखौरा रेलवे स्टेशन पर सीनियर गुड्स गार्ड देवेंद्र कुमार की मालगाड़ी की चपेट में आकर मौत हो गयी. वह मालगाड़ी को स्टेबल कर हैंड ब्रेक कर रहे थे. तभी दूसरी लाइन से थ्रू जा रही पायथन मालगाड़ी की चपेट में आ गये. मौके पर ही ट्रेन मैनेजर (गार्ड) देवेंद्र कुमार की मौत हो गयी. सोमवार को झांसी से मालगाड़ी लेकर चले थे.
ट्रेन मैनेजरों का कहना है कि सामान्य में गार्ड की ड्यूटी 8 घंटे की होती है, लेकिन देवेंद्र कुमार 10 घंटे से लगातार काम कर रहे थे. मालगाड़ी को जखौरा स्टेशन पर स्टेबल करने को कहा गया था. उसे स्टेबल करने के दौरान ही उनकी मौत हो गयी. उस समय उनके साथ स्टेशन का कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था. देवेंद्र कुमार काम करने के दौरान दूसरी लाइन से आ रही मालगाड़ी के समीपता को नहीं भांप सके और उसकी चपेट में आ गये.
उनका शव महाकाल एक्सप्रेस से झांसी रेलवे अस्पताल लाया गया. यहां ट्रेन मैनेजर व कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने सिस्टम के दोष लगाकर अपना आक्रोश जाहिर किया. मौके पर एडीआरएम व सीनियर डीओएम भी पहुंचे थे.
वहीं उत्तर मध्य रेलवे द्वारा जारी शुद्धि पत्र 79 का विरोध कर्मचारी संघ एवं आल इंडिया गार्ड काउंसिल कर रहे हैं. दोनों संगठन में घटना को लेकर रोष है. कर्मचारियों का कहना है कि लंबे समय तक काम करने का दबाव जानलेवा साबित हो रहा है. ऐसे में रेलवे प्रशासन से मामले की जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई करें.
