PRAYAGRAJ. उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ ने जीएम को पत्र भेजकर झांसी स्थित विद्युत लोको शेड में कार्यरत कर्मचारियों को वर्दी भत्ता के भुगतान करने की मांग दोहरायी है. संघ की ओर से बताया गया है कानपुर विद्युत लोको शेड में कार्यरत तकनीशियन एवं MTS कर्मचारियों को विगत 05 वर्षों से वर्दी भत्ता का भुगतान किया जा रहा है जबकि विद्युत लोको शेड झांसी के कर्मचारियों को वर्दी भत्ता नहीं दिया जा रहा है.

संघ के हेमंत विश्वकर्मा ने जीएम को भेजे पत्र में बताया है कि उत्तर मध्य रेलवे के एक मण्डल में एक नीति अपनाकर कर्मचारियों को वर्दी भत्ता दिया जा रहा है जबकि उसी रेलवे पर दूसरे मण्डल में अर्थात झांसी मण्डल पर स्थित विद्युत लोको शेड झांसी के कर्मचारियों को वर्दी भत्ता का भुगतान नहीं किया जा रहा है. इसलिए झांसी स्थित विद्युत लोको शेड के कर्मचारियों को भी कानपुर विद्युत लोको शेड की तरह समान नीति अपनाकर वर्दी भत्ता का भुगतान किया जाये.
वहीं दूसरी ओर उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ रनिंग कर्मचारियों का टॉर्च सैल भत्ता बढ़ाने की मांग दोहरायी है. जीएम को भेजे पत्र में बताया गया है कि ट्रेन मैनेजर (गाडों) के लिये टॉर्च सैल भत्ता को दोगुना कर दिया गया है परन्तु लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट के लिये टॉर्च सैल भत्ता में वृद्धि करने के मामले में निर्णय सामने नहीं आया है. मुख्य विद्युत लोको इंजीनियर से लोको पायलट / सहायक लोको पायलट का टॉर्च सैल भत्ता बढ़ाने हेतु मांग की थी परन्तु अब तक कार्यवाही नहीं हो सकी है. हेमंत विश्वकर्मा ने UMRKS की ओर से ट्रेन मैनेजर की तरह लोको पायलट एवं सहायक लोकोपायलट के लिये भी टॉर्च सैल भत्ता में शीघ्र बढ़ोत्तरी की मांग की है.
