- भारतीय मजदूर संघ की स्थापना 71 वें वर्ष की यात्रा में क्रिकेट टूर्नामेंट का किया गया आयोजन
jhansi. बीएचईएल कर्मचारी संघ की ओर से 7 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन इकाई प्रमुख महाप्रबंधक बीएचईएल, रिजवान फैसल सिद्दीकी के मुख्य आतिथ्य और विभाग प्रमुख चंद्रकांत चतुर्वेदी के विशिष्ट आतिथ्य में भारतीय मजदूर संघ के 70 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में हुआ. उदघाटन मैच रॉयल चैलेंजर भेल और पारीछा पैंथर टीमों के बीच खेला गया.
सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें मैच खेलेंगी. क्रिकेट मैच के उदघाटन के अवसर पर महाप्रबंधक के ऐ राफे, एमएन रमन, जेपी सिंह, प्रवीण तायड़े भारतीय मजदूर संघ जिला अध्यक्ष वेद पुरोहित, जिला मंत्री सोनी दुबे, जिला संगठन मंत्री राजेश ठाकुरानी, अनिल कुमार शुक्ल इंटक के कृष्णा सिंह, सीटू के गौतम, एच एम एस के आशीष झा, भेल के अध्यक्ष ओ पी शुक्ल, महामंत्री इमरत कुशवाहा, सुशील गुप्ता, महेंद्र सिंह,राजकुमार साहू आदि के साथ बड़ी संख्या में भेल के कर्मचारी उपस्थित रहे संचालन विवेक तिवारी ने किया अंपायर देवेन्द्र निरंजन और रोहित शर्मा हैं.
विशिष्ट अतिथि, विभाग प्रमुख चंद्र कांत चतुर्वेदी ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि भारतीय मजदूर संघ के स्थापना के शानदार 70 वर्ष 23 जुलाई 2025 को पूरे हो चुके हैं, 71 वें वर्ष की यात्रा के क्रम में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन संगठन के साथ युवा श्रमिकों को अपने साथ जोड़ने में सहायक होगा, भारतीय मजदूर संघ श्रमिकों के सर्वांगीण विकास में विश्वास करता है.
प्रेस विज्ञप्ति















































































