Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

रेलवे जोन / बोर्ड

देश का 69वां रेलवे डिवीजन होगा जम्मू !, पीएम मोदी 6 जनवरी को रखेंगे आधारशिला

New Railway Division in Jammu : नए साल में जम्मू कश्मीर को एक और तोहफा मिलने जा रहा है. यह तोहफा होगा जम्मू में 6वां रेलवे डिवीजन बनाने का. यह डिवीजन उत्तर रेलवे (Northern Railway) के अधीन होगा. बताया जाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 6 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ही जम्मू रेल डिवीजन की आधारशिला रख सकते हैं.

जम्मू रेल डिवीजन देश का 69वां और उत्तर रेलवे का 6वां डिवीजन होने वाला है. अभी तक देश में रेलवे के पास 17 जोन में कुल 68 डिवीजन हैं. वर्तमान में जम्मू-कश्मीर फिरोजपुर डिवीजन के अंतर्गत आत था जो उत्तर रेलवे के अंतर्गत है. फिरोजपुर डिवीजन में लुधियाना, पठानकोट और माता वैष्णो देवी का भी हिस्सा आता है. उत्तर रेलवे जोन में फिलहाल 5 डिवीजन दिल्ली, अंबाला, लखनऊ, मुरादाबाद और फिरोजपुर हैं.

बताते चले कि यह पहल राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह और जम्मू कश्मीर के नेताओं की ओर से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर की गयी थी. इसमें यह बताया गया था कि जम्मू रेल डिवीजन में उधमपुर श्रीनगर बारामूला रेल लिंक का पूरा एरिया कवर किया जाएगा. नये रेल डिवीजन के रूप में सृजत होने से यहां DRM, ADRM समेत कई पदों पर नियुक्तियां होंगी.

20 जनवरी को लॉन्च हो सकती है नई ट्रेन सर्विस

ट्रायल रन के दौरान, रेलवे अधिकारी ट्रैक स्थिरता, सुरंग वेंटिलेशन, सिग्नलिंग और ट्रेन नियंत्रण प्रणाली जैसे तकनीकी मानकों की जांच कर रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जनवरी के आसपास किसी भी समय कश्मीर के लिए ट्रेन का शुभारंभ करेंगे. हालांकि, उद्घाटन की तारीख और जगह अभी तक तय नहीं हुई है. नई दिल्ली-श्रीनगर-बारामूला के अलावा देश के अन्य हिस्सों के बीच कई ट्रेनें चलाने का प्रस्ताव है. जम्मू-श्रीनगर के बीच भी ट्रेनें प्रस्तावित हैं.

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ताजा खबरें

You May Also Like

रेल यात्री

RAC के यात्रियों के साथ बड़े गोलमाल की आशंका, रेलवे के सिस्टम पर भी उठ रहे सवाल  PATANA. राजेन्द्र नगर स्टेशन से नई दिल्ली...

रेलवे जोन / बोर्ड

रेलवे बोर्ड की किसी भी गाइड लाइन को नहीं मानता दानापुर का अभियंत्रण विभाग  तबादला आदेश जारी होने के बाद ताबड़तोड़ बनाये बिल-बाउचर जांच...

रेल यात्री

पुणे-दानापुर एक्सप्रेस 12149 की घटना, जबलपुर में कोच जांच के दौरान हुआ खुलासा, पूछताछ जारी  JABALPUR. जबलपुर में कोच की जांच के दौरान एक...

न्यूज हंट

Andal : अंडाल रेलवे अस्पताल में रेलकर्मी का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद किया गया है. मंगलवार की सुबह अस्पताल के बाथरूम से मृत्युंजय...