JAMALPUR. पूर्वी रेलवे कर्मचारी संघ (पीआरकेएस), शाखा जमालपुर कारखाना के अध्यक्ष कृष्णा प्रसाद के सेवानिवृति पर वर्ष 2024 के लिए नई कार्यकारिणी गठन अल्वर्ट रोड स्थित कार्यालय परिसर में आयोजित बैठक में किया गया.
बैठक की अध्यक्षता भारतीय रेलवे मजदूर संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी पांडे ने की, तथा संचालन भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय वित्त सचिव भानु प्रताप पाठक ने किया. बैठक में नई कार्यकारिणी सदस्यों की गठन को लेकर सर्वसम्मति से नामित किया गया है.
इस मौके पर भानु प्रताप पाठक ने कहा कि पीआरकेएस मजदूर और रेलहित में काम करती है तथा नए पदाधिकारी अपनी होश व जोश के साथ मजदूरों को अधिकार दिलाने में अपनी महती भूमिका निभएंगे.
मौके पर विशिष्ट अतिथि पूर्वी रेलवे कर्मचारी संघ के जनरल सचिव मंटेश सिन्हा, राज आलोक चंद्र, विनोद कुमार, उदय बसंत, चंदन शमां सहित अन्य मौजूद थे. वहीं सोमवार को आयोजित बैठक को कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने संबोधित किया. साथ ही कर्मचारियों के हित में काम करने को कहा.
पीआरकेएस शाखा जमालपुर कारखाना की नयी कमेटी
- अध्यक्ष सिकंदर यादव
- सचिव विभाष चंद्र सिंह
- कार्यकारी अध्यक्ष विद्यासागर
- उपाध्यक्ष रवि शंकर प्रसाद व नीरज कुमार
- सहायक सचिव अजय वर्मा, रवि कुमार व सुमित कुमार
- संगठन मंत्री धीरज सिन्हा
- सहायक संगठन मंत्री रचित आर्या, मनोज कुमार व अमरेश कुमार
- कोषाध्यक्ष अंगराज मोहन