हावड़ा. हावड़ा रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ की सीआईबी ने गैर कानूनी तरीके से लाई जा रही 94 लाख की विदेशी सिगरेट पकड़ने में सफलता हासिल की है. जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर आरपीएफ के सीआईबी प्रभारी सत्येंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने हावड़ा साउथ पोस्ट आरपीएफ के साथ प्लेटफार्म 23 पर छापेमारी की. सीआईबी ने 00470 नई दिल्ली हावड़ा स्पेशल ट्रेन से लाए गए विदेशी सिगरेट के 14 बंडल को जब्त कर लिया.
सिगरेट को बिना वैध दस्तावेज के गैर कानूनी तरीके से कोलकाता लाया गया था. हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. सूचना पर बारासात डिवीजन से कस्टम विभाग के अधिकारी भी हावड़ा स्टेशन पहुंच गए. जब्त सिगरेट की कीमत कुल 94 लाख रुपये बताई गई है. आरपीएफ ने जब्त विदेशी सिगरेट को अग्रिम कार्रवाई के लिए कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया है. ट्रेन से पहुंचे विदेशी सिगरेट को लेकर पार्सल विभाग पर भी सवालिया निशान लगने लगे हैं.