जबलपुर. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर रेलमंडल के मदनमहल स्टेशन को पिंक स्टेशन का दर्जा दे दिया गया. पिंक स्टेशन बनने के बाद मदनमहल स्टेशन पर सभी विभागों में महिला कर्मचारियों की तैनाती की जायेगी. स्टेशन पर परिचालन की जिम्मेदारी काजल कोस्टा, एसएस आरती यादव, डिप्टी एसएस शिवांगी बेस, सीबीएस छाया रैकवार, सीटीआई मंजू के अलावा एसएनटी,आरपीएफ और सफाई के लिए महिला कर्मियों को पदस्थापित किया गया है. शुक्रवार 8 मार्चे को सुबह 11 बजे एडीआरएम अंजू मोहनपुरिया ने पिंक स्टेशन के बुकिंग कार्यालय, एसएस, परिचालन, रिजर्वेशन कार्यालय का उदघाटन किया.
पिंक स्टेशन पर तैनात महिला रेल कर्मियों से जब एडीआरएम मेडम ने वन वाई वन मुलाकात की और गुलाब का फूल देकर उनका हौसला बढ़ाया. इस अवसर पर महिलाओ की खुशी का ठिकाना नही रहा. एडीआरएम ने उन्हें निडर होकर जारी करने का संदेश दिया है. पिंक स्टेशन पर सुरक्षा की कमान आरपीएफ एसआई अनामिका मिश्रा को दी गयी है. उन्हें आधा दर्जन महिला जवान दिये गये हैं जो अपराध रोकने,अपराधियो को पकड़ने और रोजमर्रा की कार्रवाई को अंजाम देंगी. पिंक स्टेशन के उदघाटन अवसर पर सीनियर डीसीएम आनन्द कुमार, सीनियर डीसीएम कोचिग मनोज गुप्ता,स्टेशन मास्टर एसके श्रीवास्तव, आरपीएफ पोस्ट प्राभारी वीरेंद्र सिंह,डब्ल्यूसीआरईयू मंडल अध्यक्ष बीएन शुक्ला,सचिव नवीन लिटोरिया सहित सेकड़ो लोग उपस्थित थे.
सभार : रेल भास्कर