Bareilly. 60 घंटे की लगातार ड्यूटी से परेशान बरेली लॉबी के लोको पायलट अभिनव बरेली कैंट पर मालगाड़ी से उतर गये और सूचना देकर घर चले गये. मुरादाबाद रेल मंडल के अधिकारी ने इस घटना के बाद बुधवार को लाेको पायलट अभिनव कुमार को बुकअप किया और बुलाकर फटकार लगायी. इससे अभिनव आफिस में ही बेहोश होकर गिर गए. आनन-फानन में उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मीडिया सूत्रों के अनुसार नौ फरवरी को अभिनव कुमार और रविंद्र मालगाड़ी लेकर निकले थे. दोनों लगातार 60 घंटे ड्यूटी करते रहे. इस दौरान उन्हें कोई ऑफ नहीं मिला. मंगलवार की दोपहर 12.30 बजे दोनों ने मालगाड़ी लेकर बरेली कैंट स्टेशन पहुंचे. यहां तबीयत बिगड़ने की बात बताकर लोको पायलट अभिनव मालगाड़ी को बरेली कैंट स्टेशन पर ही छोड़कर घर चले गये.
इस अप्रत्याशित घटना की सूचना स्टेशन मास्टर ने कंट्रोल को दी. मंडल अधिकारियों ने इसे अनुशासनहीनता माना और लोको पायलट अभिनव को बुकअप किया गया. यहां बुधवार को अभिनव पहुंचे और परेशानी बतायी. बताया जाता है कि अधिकारी लोको पायलट की बात सुनने को तैयार नहीं थे. पहले तो उन्हें फटकार लगायी फिर कार्रवाई की चेतावनी दी गयी.
इस बीच अभिनव आफिस में बेहोश होकर गिर पड़े. यह देखकर वहां अफरा-तफरी मच गयी. आनन- फानन में मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया. उन्हें कुछ घंटों बाद होश आया. परिजनों ने इसे मानसिक प्रताड़ना का मामला बताते हुए इसकी शिकायत रेलमंत्री से करने की बात कही है. हालांकि अब तक इस मामले में कोई शिकायत नहीं दर्ज करायी गयी है.
अप्रैल 2022 में भी बरेली में ओवरटाइम से परेशान पायलट ने छोड़ दी थी मालगाड़ी
