Jamshedpur. झारखंड के टाटानगर से ओडिशा के बहरहमपुर तक टाटा-चाईबासा-डांगुवापोसी मार्ग पर पहली बार कोई ट्रेन 130 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ी. रविवार 8 सितंबर 2024 को Tata-Brahmpur ‘Vande Bharat’ का ट्रायल था. ट्रेन की अधिकतम स्पीड 130 किमी प्रतिघंटा रहेगी जबकि सेक्शन के लिमिटेशन को लेकर इसकी औसत स्पीड 83-85 किमी प्रतिघंटा हो सकती है. टाटा- बरहपुर वंदे भारत को सुबह 5:20 बजे टाटानगर से रवाना किया गया. इस मार्ग पर अब तक हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी, पुरी सप्ताहिक, विशाखापतनम साप्ताहित जैसी तेज रफ्तार ट्रेनों का परिचालन हो रहा है.
ट्रेन सुबह 5.20 बजे टाटानगर स्टेशन से रवाना की गयी. चाईबासा होते हुए दोपहर 2.30 बजे ट्रेन बरहमपुर पहुंचेगी.वापसी में ट्रेन अपराह्न 3 बजे बरहमपुर से चलेगी और रात के 11:55 बजे टाटानगर पहुंचेगी.ट्रेन सुबह चाईबासा में 6:10 बजे, डांगुवापोशी में 7:00 बजे और बांसपानी में 7:43 बजे पहुंचेगी. ठहराव 2 मिनट का होगा. टाटा से रवाना होकर चाईबासा, डांगुवापोशी, केंदुझरगढ़ और भुवनेश्वर होते हुए ट्रेन खुर्दा रोड के रास्ते बरहमपुर पहुंचेगी.
15 सितंबर से इस मार्ग पर टाटा- बरहमपुर के बीच वंदेभारत एक्सप्रेस को पीएम नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगें. माेदी टाटानगर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम से टाटा-पटना वंदे भारत समेत दो अन्य वंदे भारत को रवाना करेंगे. टाटा-पटना वंदे भारत का ट्रायल 10 सितंबर को होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को टाटानगर स्टेशन से चार ट्रेनों को हरी झंडी दिखायेंगे.
वंदे भारत ट्रेनों का रखरखाव टाटानगर में ही होगा. इसके लिए यार्ड बनाया गया है. एक्सपर्ट की टीम व कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी गयी है. टाटानगर में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है. इसके लिए जिला प्रशासन व रेलवे की टीमें समन्वय बनाकर तैयारी कर रही हैं.













































































