- मैन ऑफ द सिरीज व मैन ऑफ द मैच रहे रोजिद आलम , डीआरएम ने दिया पुरस्कार
Inter Departmental Cricket Competition. धनबाद रेलवे स्टेडियम में चल रहे अंतर विभागीय क्रिकेट का खिताब इलेक्ट्रिकल (ओपी) ने जीत लिया है. शुक्रवार 22 अप्रैल 2024 को फाइनल मैच इलेक्ट्रिकल (ओपी) और आरपीएफ के हुआ. 15-15 ओवर के मैच में आरपीएफ की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी. 14.4 ओवर में आरपीएफ की टीम 103 रन ही बना सकी. जवाब पारी खेलने उतरी इलेक्ट्रिकल (ओपी) की टीम ने 11.4 ओवर 5 विकेट खोकर टारगेट को पूरा कर लिया.
इलेक्ट्रिकल (ओपी) के रोजिद आलम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 17 रन देकर 4 विकेट लिए तथा बल्लेबाजी में 10 गेंद पर 22 रन भी अपनी टीम के लिए बटोरने में सफल रहे. उन्हें मैन ऑफ द फाइनल का पुरस्कार दिया गया. यहीं नहीं रोजिन आलम को मैन ऑफ द सिरिज का पुरस्कार भी मिला. फाइनल मैच में बतौर मुख्य अतिथि डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने पुरस्कार दिया.
समापन समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष गरिमा सिन्हा, एडीआरएम विनीत कुमार, चीफ प्रोजेक्ट मेनेजर राम सूरज सिंह, खेल अधिकारी अजीत कुमार, कमान्डेंट प्रतिभा यादव, सीनियर डीईई (परिचालन) संजीव कुमार, सीनियर डीसीएम अमरेश कुमार, सीनियर डीएससी सरफराज अहमद, सीनियर डीओएम अन्जय तिवारी आदि उपस्थित थे. मैच के दौरान आतिशबाजी भी की गयी.