Dhanbad. धनबाद रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने दो लोगों के पास से 41 लाख 22 हजार चार सौ रुपये जब्त किये. सोमवार को दोपहर 12 बजे के करीब आरपीएफ टीम ने दो यात्रियों को बड़ा बैग ले जाते देख कर रोका. कहा बैग को स्कैनर मशीन में डालें. इस पर दोनों यात्रियों ने पहले आना-कानी की. फिर स्कैनर मशीन में बैग को डाला. मशीन में बैग के अंदर कुछ पैकेट नजर आया. खोलने पर उसके अंदर नोटों की गड्डी मिली.

आरपीएफ ने मामले की सूचना आयकर विभाग को दी. इसके बाद आयकर की टीम धनबाद स्टेशन पर पहुंच गयी. दोनों व्यक्ति मनईटांड़ के रहनेवाले बताये जा रहे हैं. उनके पास पैसा कहां से आया और कहां ले जा रहे थे, इस संबंध में पूछताछ की जा रही है.
देर रात तक यह तय नहीं हो पाया कि जब्त राशि किसके पास रहेगी. आयकर की टीम आरपीएफ को पैसा रखने और दोनों संदिग्धों को अपने साथ ले जाने की मांग कर रही थी, जबकि आरपीएफ चाह रही थी कि आयकर टीम पैसा और दोनों व्यक्तियों को अपने साथ ले जाये. काफी देर तक चली बातचीत के बाद यह तय हुआ कि आयकर विभाग पैसे से भरे बैग को सील कर आरपीएफ के पास छोड़ देगी, जबकि दोनों व्यक्तियों को पूछताछ के लिए रात करीब 11 बजे टीम अपने साथ ले गयी. जब्त राशि अब आयकर विभाग कोर्ट में जमा करेगा.
