Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

देश-दुनिया

डीए-डीआर के खिलाफ बन रहा देशव्यापी माहौल, वापस ले सरकार : मुकेश

रेलहंट ब्यूरो, जमशेदपुर

कोरोना के संक्रमण के बीच महंगाई की मार से लोग परेशान हैं. ऐसे में केंद्रीय कर्मचारियों के डीए और डीआर पर चलायी गयी कैंची ने आग में तेल डालने का काम किया है. इसके खिलाफ देशव्यापी स्तर पर एक माहौल बन रहा है जिसमें तमाम यूनियन व संगठनों द्वारा सरकार से तत्काल डीए और डीआर पर लगायी गयी रोक को हटाने की मांग की जा रही है. इस क्रम में रेलवे मेंस यूनियन ने चक्रधरपुर रेलमंडल के अंतर्गत आदियत्पुर रेलवे कॉलोनी में संपर्क अभियान चलाकर रेलकर्मियों के बीच एक माहौल बनाने का प्रयास किया.

जनसंपर्क अभियान के बाद आयोजित बैठक में मेंस यूनियन के आदित्यपुर शाखा के कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश सिंह ने कहा कि महंगाई भत्ता व राहत पर लगायी गयी रोक से 60 लाख से अधिक केंद्रीय कर्मचारी प्रभावित होंगे. ऐसे में 18 माह के महंगाई भत्ता पर रोक से उन्हें भारी आर्थिक नुकसान होगा जो कोरोना के समय उन्हें और परेशानी में डालेगा. उन्होंने कहा कि यह सब वैसे लोगों के साथ हो रहा है जिसे स्वयं प्रधानमंत्री ने कोरोना योद्धा कहकर पुकारा है. इसके लिए एआईआरएफ के आह्वान पर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जा रहा है ताकि प्रधानमंत्री तक अपनी बात पहुंचायी जा सके. यूनियन के सचिव डी अरुण ने कहा कि देश ने तीन अहम लड़ाई लड़ी उस दौर में भी डीए और डीआर पर सरकार ने रोक नहीं लगायी थी. यह रोक उन रेलकर्मियों के लिए भारी बोझ साबित हो रहा है जो कम वेतन पाते हैं. रेलकर्मियों के साथ केंद्रीय कर्मचारियों के हित में तत्काल इस निर्णय को प्रधानमंत्री वापस लें. इस अवसर पर आर सिंह, मो शमीम, एएस तिवारी, आरएस प्रसाद समेत बड़ी संख्या में रेलकर्मी मौजूद थे.

आदित्यपुर रेलवे कॉलोनी में निकाली गयी भगवान जगन्नाथ की यात्रा

आदित्युपर रेलवे कॉलोनी में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और बहन सुभद्रा की पालकी यात्रा निकाली गयी. इस दौरान भगवान ईच्छापुर दुर्गामंडल स्थित मौसी बड़ी पहुंची. इस दौरान सादगी और डिस्टेंशिंग का पूरा ध्यान रखा गया. यहां भगवान 10 दिनों तक विराजमान रहेंग. यात्रा में पीसी पात्रो, विजय मिश्रा, सुरेशधारी, श्रीनिवास यादव, आर सिंह, मुकेश सिंह समेत कई लोग शामिल हुए.

Spread the love

Latest

You May Also Like

रेलवे यूनियन

रेलवे बोर्ड के साथ AIRF के PNM में ट्रैकमेन को 4200 ग्रेड पे देने और अप्रेंटिसों की GM प्रक्रिया से बहाली का प्रस्ताव क्वार्टरों...

रेलवे न्यूज

Patna. डेहरी रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल ने चेकिंग के दौरान एक युवक के पास से 15 लाख रुपए नकदी पकड़ा है. आरपीएफ...

रेलवे न्यूज

Lucknow. मुंबई एलटीटी एसी एक्सप्रेस में 16 अप्रैल 2023 की रात पुलिस के दो जवानों के बेटिकट होने पर जुर्माना करने वाले मुंबई सीएसटीएम...

न्यूज हंट

Odisha train accident :  ओड़िशा में तीन ट्रेनों की टक्कर के बाद राहत व बचाव पूरा होते ही युद्ध स्तर पर ट्रेनों का परिचालन बहाल...