PRAYAGRAJ. उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ (UMRKS) ने आगामी बजट के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री को कई बिंदुओं पर सुझाव दिया है. भारतीय मजदूर संघ के नेताओं के साथ वित्त मंत्री की बैठक में बिन्दुवार कर्मचारी समस्याओं पर चर्चा की गयी. उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ के संयुक्त महामंत्री, प्रयागराज रूपम पाण्डेय ने बताया कि भारतीय मजदूर संघ की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ हुई बैठक में देश के कर्मचारियों की प्रमुख मांगों को उठाया.
वित्तमंत्री आगामी बजट जुलाई 2024 में पेश करेंगी. मजदूर संघ के नेताओं ने गॅारंटीड पेंशन स्कीम लागू करने की मांग उठाया. इसमें अंतिम वेतन का 50% एवं DA को शाामिल करने का प्रस्ताव दिया है. इसे OPS की मांग बताया गया है. नेताओं ने वित्त मंत्री के पास 8वाँ वेतन आयोग को जल्द गठित करने की मांग की. इसके अलावा सभी सरकारी विभागों में खाली 20 लाख से अधिक पदों को शीघ्र भरने की मांग को भी रखा. इसमें तर्क दिया गया कि इससे कार्य की गुणवत्ता बढ़ेगी और कर्मचारियों पर से बोझ भी कम होगा.
मजदूर संघ के प्रतिनिधिमंडल ने वित्त मंत्री से बजट मुलाकात में मिडिल क्लास कर्मचारियों व जनता को आयकर में राहत देने के लिए मांग भी रखी है.