Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

गपशप

बिलासपुर रेलमंडल में ब्लॉक, हावड़ा मार्ग की कई ट्रेनें होगी प्रभावित

ट्रैक पर पैदल चला तो जाना कैसे मोर्चा संभालते हैं ट्रैकमैन : चेयरमैन
  • 21 जनवरी से 2 फरवरी तक ट्रेने प्रभावित, 6 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेन रद्द

चक्रधरपुर. रेलवे थर्ड लाइन के साथ साथ फोर्थ लाइन का भी काम जारी है. बिलासपुर रेल मंडल के चांपा स्टेशन यार्ड का आधुनिकीकरण एवं चांपा-सारागांव रेल खंड में थर्ड व फोर्थ रेल लाइन प्रोजेक्ट को जोड़ने के लिए सात जनवरी से दो फरवरी तक नवीनीकरण एवं नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य चल रहा है. इस कारण रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 6 जोड़ी साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन आने वाले दिनों में रद्द करने का निर्णय लिया है. साथ ही एक एक्सप्रेस ट्रेन को परिवर्तित मार्ग से चलाने और दो एक्सप्रेस ट्रेनों को झारसगुड़ा से रायगढ़ और बिलासपुर से झारसुगुड़ा स्टेशनों तक पैंसेजर ट्रेन बनाकर चलाने का निर्णय लिया गया है. छह एक्सप्रेस ट्रेनों को सेक्शन में दो से चार घंटे तक कंट्रोल कर चलाया जाएगा। वहीं दो पैसेजर ट्रेन को शॉट टर्मिनेट कर चलाया जाएगा.

चक्रधरपुर रेल मंडल के जनसंपर्क पदाधिकारी भास्कर ने बताया की यह एक महत्वपूर्ण रेल परियोजना पर बिलासपुर रेल मंडल में कार्य हो रहा है जिससे रेलवे परिचालन आने वाले दिनों में यात्रियों को सुखद अहसास दिलाएगा. इस कार्य के कारन कुछ ट्रेनें 21 जनवरी से 2 फरवरी तक चक्रधरपुर रेल मंडल में प्रभावित रहेंगी.

रद्द ट्रेनें :
25 जनवरी : ट्रेन नंबर 12949 पोरबंदर संतरागाछी साप्ताहिक एक्सप्रेस
25 जनवरी : ट्रेन नंबर 19660 उदयपुर शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस
25 जनवरी : ट्रेन नंबर 12870 हावड़ा मुंबई साप्ताहिक एक्सप्रेस
26 जनवरी : ट्रेन नंबर 22512 कामख्या कुर्ला साप्ताहिक एक्सप्रेस
26 जनवरी : ट्रेन नंबर 22830 शालीमार भुज साप्ताहिक एक्सप्रेस
27 जनवरी : ट्रेन नंबर 12950 संतरागाछी पोरबंदर साप्ताहिक एक्सप्रेस
27 जनवरी : ट्रेन नंबर 19659 शालीमार उदयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस
27 जनवरी : ट्रेन नंबर 12869 मुंबई हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस
28 जनवरी : ट्रेन नंबर 12767 नांदेड संतरागाछी साप्ताहिक एक्सप्रेस
29 जनवरी : ट्रेन नंबर 22829 भुज शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस
30 जनवरी : ट्रेन नंबर 12768 संतरागाछी नांदेड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस
30 जनवरी : ट्रेन नंबर 22511 कुर्ला कामख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस

इन ट्रेनों को कंट्रोल कर चलाया जायेगा
23, 25, 28 जनवरी : 18478 – हरिद्वार पूरी उत्कल एक्सप्रेस
28, 29 जनवरी : 12101 – कुर्ला हावड़ा ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस
28, 29 जनवरी :12129 – पुणे हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस
28, 29 जनवरी : 12809 – मुंबई हावड़ा मेल
29 जनवरी : 13288 – राजेंद्रनगर दुर्ग साऊथ बिहार एक्सप्रेस
30 जनवरी : 12262 – हावड़ा मुंबई एक्सप्रेस

मार्ग परिवर्तित कर चलेगी छह ट्रेनें

रेलवे 29 जनवरी को 18477 अप पुरी हरिद्वार को परिवर्तित मार्ग टाटानगर पुरुलिया, गोमो, गया, इलाहाबाद, कानपुर गाजियाबाद होते हुए हरिद्वार तक चलाएगी. 30 जनवरी की सुबह चक्रधरपुर पहुंचने वाली पुरी हरिद्वारा उत्कल एक्सप्रेस चक्रधरपुर से बिलासपुर स्टेशनों के बीच रद रहेगी जबकि 29 जनवरी को हरिद्वार से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 18478 डाउन हरिद्वार पुरी उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद, कानपुर, इलाहाबाद, गया, गोमो, पुरुलिया व टाटानगर होते हुए पुरी जाएगी। 30 जनवरी की सुबह चक्रधरपुर पहुंचने वाली पुरी हरिद्वारा उत्कल एक्सप्रेस चक्रधरपुर से बिलासपुर स्टेशनों के बीच रद की गई है.

टर्मिनेट ट्रेंने

22866 – पूरी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 22 और 29 जनवरी को मार्ग परिवर्तित कर भवनेश्वर, संबलपुर, तितलागढ़, रायपुर, नागपुर मार्ग से चलाई जाएगी.

22865 – लोकमान्य तिलक टर्मिनस-पूरी साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 24 और 31 जनवरी को मार्ग परिवर्तित कर नागपुर, रायपुर, तितलागढ़, संबलपुर, भवनेश्वर मार्ग से चलाई जाएगी.

14710 – पूरी बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 30 जनवरी को मार्ग परिवर्तित कर भुवनेश्वर, संबलपुर, तितलागढ़, उसलापुर, कटनी, मुरवारा, बिना मार्ग से चलाई जाएगी.

14709 – बीकानेर पूरी साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 27 जनवरी को मार्ग परिवर्तित कर बिना, कटनी, मुरवारा, उसलापुर, रायपुर, तितलागढ़, संबलपुर, भुवनेश्वर मार्ग से चलाई जाएगी.

पैंसेजर बनकर चलेगी सुपरफास्ट

22 जनवरी से दो फरवरी तक ट्रेन नंबर 12834 हावड़ा-अहमदाबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन को झारसुगुड़ा से रायगढ़ स्टेशनों के बीच पैंसेजर बनाकर चलाया जाएगा।

शोर्ट टर्मिनेट कर चलेगी चार पैसेंजर ट्रेन

58111-58112 – टाटानगर ईतवारी टाटानगर पैसेंजर ट्रेन 22 से 2 फरवरी तक टाटानगर और झारसुगड़ा के बीच ही चलेगी, यह ट्रेन झारसुगड़ा से इतवारी के बीच रद्द रहेगी.

58113-58114 – टाटानगर बिलासपुर टाटानगर पैसेंजर ट्रेन 21 जनवरी से एक फरवरी तक टाटानगर और झारसुगुडा के बीच ही चलेगी. यह ट्रेन झारसुगड़ा से इतवारी के बीच रद्द रहेगी.

समय में परिवर्तन

18478 हरिद्वार पूरी उत्कल एक्सप्रेस 23, 25, 28 जनवरी को हरिद्वार से सुबह 6:10 के बजाये सुबह 10:10 को खुलेगी. चार घंटे विलम्ब से खुलने के कारण यह ट्रेन 23, 25, 28 जनवरी लेट चलेगी.

Spread the love
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें

You May Also Like

रेलवे यूनियन

PRAYAGRAJ. उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ (UMRKS) ने आगामी बजट के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री को कई बिंदुओं पर सुझाव दिया है. भारतीय मजदूर संघ...

न्यूज हंट

GUNTAKAL. रेलवे में भ्रष्टाचार से जुड़े एक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए सीबीआई ने दक्षिण मध्य रेलवे के गुंतकल मंडल के डीआरएम, सीनियर डीएफएम,...

मीडिया

Dead body of a girl found in a train. युवती की हत्या कर उसका शव दो हिस्सों में बांटकर अलग-अलग ट्रेन की बोगी में...

न्यूज हंट

राहुल गांधी ने क्रू लॉबी के रनिंग रूम में बाहर से आये लोको पायलटों समेत सभी से की बात  : AILRSA गांधी के जाने...