- यात्रियों को सुखद अनुभव का होगा अहसास, ऑटो लॉक दरवाजे व सीसीटीवी से लैस है बोगियां
BHUBANESWAR.रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सोमवार को यहां तेजस रैक के साथ चलने वाली भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का उद्घाटन करेंगे. तेजस कोच ट्रेन 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने के लिए फिट है. इसमें इलेक्ट्रो-न्यूमैटिक असिस्टेड ब्रेक, स्वचालित प्रवेश प्लग प्रकार के दरवाजे, आधुनिक सुविधाओं से लैस शौचालय, यात्री सूचना प्रणाली और डिजिटल गंतव्य बोर्ड, इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एकीकृत इलेक्ट्रॉनिक यात्री आरक्षण चार्ट, कुर्सियों के पीछे एलसीडी आदि की सुविधा है.
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव कटक के बाद सोमवार की सुबह भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करेंगे. सोमवार को ही वह खुर्दा रोड में ट्रेन प्रबंधन केंद्र का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वह ईस्ट कोस्ट रेलवे (ECoR) जोन के कार्यों की समीक्षा करेंगे. भुवनेश्वर राजधानी तेजस ट्रायल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव रवाना करेंगे.
अभी इसका परिचालन स्पेशल रूप में ट्रेन नबंर 02823 से होगा. ट्रेन के किराये में भी पांच फीसदी की बढ़ोतरी होने की बात कही जा रही है. यह ट्रेन कटक, भद्रक, बालासोर, हिजली, टाटानगर, मूरी, बोकारो स्टील सिटी, गोमो, कोडरमा, गया, दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल होते हुए नई दिल्ली पहुंचेगी.
तेजस के कोच में राजधानी के यात्रियों को नया तरह का अहसास होगा. तेजस के दरवाजे ऑटोमेटिक व सेंट्रलाइज्ड हैं. दरवाजे बंद होने के बाद ही ट्रेन रवाना होती है. हर कोच में सीसीटीवी कैमरा व डिस्पले बोर्ड है. यात्रियों को आने वाले स्टेशन की जानकारी पहले ही मिल जायेगी.