Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

मीडिया

Balasore Train Accident : सीआरएस की रिपोर्ट आयी सामने, मानवीय भूल ने ली सैकड़ों जानें

कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटना में 261 यात्रियों के मरने की पुष्टि, प्रधानमंत्री पहुंचे, जताया शोक
बालासोर में दुर्घटनाग्रस्त कोरोमंडल एक्सप्रेस

NEW DELHI. बालासोर रेल हादसा मानवीय भूल व तकनीकी चूक का कारण था. दो जून की शाम कोरोमंडल एक्सप्रेस (Coromandel Express) बालासोर जिले के बहानगा बाजार स्टेशन के लूप लाइन में मालगाड़ी से टकरा गयी थी. उसी समय बेंगलुरू से कोलकाता जा रही के अंतिम दो डिब्बों बेपटरी हुए कोरोमंडल के डिब्बों से टकरा गये. इस कारण बड़ी संख्या में मौतें हुई. ट्रेन दुर्घटना की वजह सिगनल की खामी का माना गया है. हाई लेवल कमेटी ने माना है कि कई चेतावनियों पर ध्यान नहीं दिया गया, अगर यह किया गया होता तो जानें बच सकतीं थी.

रेल सुरक्षा आयुक्त (CRS) ने अपनी रिपोर्ट में रेलवे के सिग्नलिंग और टेलीकॉम विभाग में कई स्तरों पर की खामियों को दुर्घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया है. इसमें बताया गया है कि नॉर्थ सिग्नल गुमटी पर किए गए सिग्नलिंग-सर्किट-अल्टरेशन में हुई खामियां और स्टेशन के गेट नंबर 94 पर लेवल क्रॉसिंग के लिए इलेक्ट्रिक लिफ्टिंग बैरियर के प्रतिस्थापन से संबंधित सिग्नलिंग कार्य दुर्घटना का कारण बने.
Balasore Train Accident : सीआरएस की रिपोर्ट आयी सामने, मानवीय भूल ने ली सैकड़ों जानें

बहानगा बाजार स्टेशन का सिस्टम

बाहानगा बाजार स्टेशन पर लेवल क्रॉसिंग गेट 94 पर ‘इलेक्ट्रिक लिफ्टिंग बैरियर’ को बदलने के कार्यों के लिए “स्टेशन-विशिष्ट अनुमोदित सर्किट आरेख (डायग्राम) की आपूर्ति न करना एक ‘गलत कदम था, जिसके कारण गलत वायरिंग हुई जो इसका कारण बनी.

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) भी हादसे की जांच कर रही है. सूत्रों के अनुसार दक्षिण पूर्वी सर्कल के सीआरएस एएम चौधरी ने रिपोर्ट में सिग्नल की खामियां काे चिह्नित किया है. बताया है कि एलसी94 पर मरम्मत कार्य किया गया था. शाम 4.20 बजे कनेक्शन काटने का आदेश दिया गया और 2 जून को उसी दिन शाम 4.50 बजे जोड़ दिया गया था. जबकि सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन विभाग के कर्मचारी कनेक्शन होने के बावजूद सर्किट पर काम कर रहे थे.

मालूम होकि 2 जून की शाम इस ट्रेन हादसे में कम से कम 293 लोग मारे गए थे जबकि 1,000 से अधिक घायल हुए हैं.

#JyotiMaurya

Spread the love

Latest

You May Also Like

गपशप

SER/GM का टाटानगर-आदित्यपुर व सीनी का दौरान तनावमुक्त वातावरण में पूरा हुआ  डीआरएम के आक्रोश से सकते में आये ऑपरेटिंग के अफसर, नहीं सूझ...

रेलवे न्यूज

CHAKRADHARPUR. दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल अंतर्गत गम्हरिया रेलवे स्टेशन के समीप यात्रियों ने ट्रेन को रोककर जमकर हंगामा मचाया. यात्रियों का गुस्सा...

रेलवे न्यूज

JABALPUR. इंडियन रेलवे एस एडं टी मैंटेनरर्स यूनियन के महासचिव आलोक चन्द्र प्रकाश तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन कुमार ने जबलपुर में विभागीय कार्रवाई में...

न्यूज हंट

जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने चक्रधरपुर डिवीजन में सीनी, आदित्यपुर व टाटानगर में किया निरीक्षण  JAMSHEDPUR : साउथ ईस्टर्न रेलवे के जीएम (SER/GM) अनिल...