MUMBAI. महाराष्ट्र के जलगांव जिले में शुक्रवार (14 मार्च) को होली के दिन सुबह-सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ है. तेज रफ्तार ट्रक रेलवे फाटक से टकरा गया और पटरी पर फंस गया. इसके बाद, मुंबई से अमरावती जा रही अमरावती एक्सप्रेस फंसे हुए वाहन से टकरा गई और 500 मीटर तक घसीटती रही. हालांकि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. लेकिन इस भयंकर टक्कर के कारण इस मार्ग पर रेल सेवाएं लगभग छह घंटे तक बाधित रहीं.
रेलवे अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना सुबह 4:30 बजे बोडवाड स्टेशन के पास हुई. इसमें कोई हताहत तो नहीं हुआ लेनिक इस दुर्घटना के कारण हुए व्यवधान के कारण काफी देरी हुई, जिससे कई ट्रेनों के शेड्यूल पर असर पड़ा और इस व्यस्त मार्ग पर चलने वाले यात्रियों को असुविधा हुई. ट्रक बहुत स्पीड में थे और अनियंत्रित होकर रेलवे फाटक को तोड़कर पटरियों पर आ गया, ठीक उसी समय जब 12111 अमरावती एक्सप्रेस वहां से गुजरने वाली थी. ट्रेन ट्रक से टकरा गई, जो पहले ही फाटक को तोड़कर रेलवे लाइन को बाधित कर रहा था. सौभाग्य से ट्रक चालक ट्रेन से टकराने से पहले ही वाहन से बाहर निकल गया था, जिससे वो बच गया.
सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ डॉ स्वप्निल नीला ने बताया कि आज सुबह भुसावल डिवीजन में बोदवड स्टेशन पर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से अमरावती जा रही ट्रेन संख्या 12111 के साथ हादसा हुआ. एक ट्रक ने अनाधिकृत रूप से बंद स्थान पर ट्रैक पार किया था. इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है…लेकिन इस घटना के कारण यातायात बाधित हुआ और अब यातायात बहाल कर दिया गया है और ट्रेनें चलाई जा रही हैं. यह घटना सुबह 4.30 बजे के आसपास हुई और अब यातायात बहाल कर दिया गया है.”
