अहमदाबाद. रेलवे कर्मचारियों के लिए आवंटित दोपहिया पार्किंग इन दिनों फ्री जोन बन गया है. यहां अधिकांश बाहरी लोगों के वाहन खड़ी कर देने से रेलकर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा. यहां किसी का कोई नियंत्रण नहीं होने से परेशानी दोगुनी होगयी है.
बाजार मार्किट वाले, डेली पैसेंजर, लोडर, स्टॉल वाले लोग भी इसी स्टाफ पार्किंग में बाइक खड़ी कर चले जाते हैं. इस अव्यवस्था का खामियाजा रेलवे कर्मचारियेां को भुगतना पड़ रहा है. कई लोग अपने वाहनों को इधर-उधर खड़ा कर चले ताजे है इससे कर्मचारियों को और परेशानी होती है.
यहां तैनात कर्मचारी भी आने-जाने अथवा वाहन खड़ी करने वालों से कोई पूछताछ नहीं करता न ही किसी का आई-कार्ड चेक किया जाता है. 20 अक्टूबतर गुरुवार को यहां से डिप्टी CTI मुकेश कुमार की बाइक चोरी हो चुकी है. इससे पहले भी सहायक लोको पायलट आनंद चंद्रा की बाइक पार्किंग से चोरी हो गयी थी. इससे पहले भी कई बारह व बाइकों से पेट्रोल चोरी की घटनाएं हो चुकी है.
WREU अहमदाबाद के संयुक्त मंडल मंत्री संजय सूर्यबली ने डीआरएम को पत्र लिखकर पूरे मामले से अवगत कराते हुए तत्काल कड़े कदम उठाए जाने की मांग की है ताकि रेलकर्मियों की व्हीकल्स चोरी न हो, रेलवे पार्किंग में बाहरी व्यक्तियों द्वारा अनाधिकृत रूप से गाड़ियां खड़ी करने से रोका जा सके. उन्होंने पार्किंग में सिर्फ स्टाफ के लोगों को जाने देने की अनुमति देने का अनुरोध किया है.