- हवाई मार्ग से गोरखपुर पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, स्पेशल ट्रेन से बेतिया रवाना हुए
GORAKHPUR. गोरखपुर पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहाकि गोरखपुर स्टेशन वर्ल्ड क्लास बनेगा. यहां चल रहे कार्य की समीक्षा की गई है. काम तेज़ी से आगे बढ़ रहा है. स्टेशन के डिज़ाइन को संस्कृति और विरासत को ध्यान में रखकर बनाया गया है. रविवार को यहां पहुंचे रेलमंत्री ने कहा कि गोरखपुर एयरपोर्ट पर नया टर्मिनल बन रहा है. इसे ध्यान में रखकर लोगों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट के टर्मिनल और मेन स्टेशन के बीच नया स्टेशन बनाने की संभावना तलाशी जा रही है.
इसके लिए एयरपोर्ट निदेशक और रेलवे जीएम को प्लानिंग करने को कहा गया है. इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी बात की जायेगी. उसके बाद स्टेशन निर्माण की योजना को अंतिम रूप दिया जायेगा. रविवार को 11:45 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे रेलमंत्री सीधे स्टेशन के ट्रांजिट लॉज पहुंचे और अधिकारियों के साथ स्टेशन निर्माण कार्य की समीक्षा की.
रेलवे जीएम से पूरी जानकारी लेने के बाद वह स्पेशल ट्रेन से बेतिया के लिए रवाना हो गए. बेतिया रेलवे स्टेशन पर वह पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में शामिल होंगे. शाम साढ़े पांच बजे बेतिया से रेलमंत्री पटना के लिए प्रस्थान करेंगे. वे बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर जंक्शन होते हुए जाएंगे. पश्चिम चंपारण में 120 करोड़ की लागत से बेतिया में निर्मित रेल ओवरब्रिज (आरओबी) का लोकार्पण भी वह करेंगे.
