ROURKELA. रेलनगरी बंडामुंडा के डीजल शेड स्थित रनिंग प्वाइंट के निकट रखे स्क्रैप फिल्टर में आज बुधवार की देर शाम किसी कारण आग लग गया. देखते ही आग ने अपना बिकराल रूप धारण कर लिया. जिसके बाद विभागीय अधिकारियों ने घटना की जानकारी अग्निश्रम विभाग को दिए. जिसके बाद शाम के करीब सात बजे राउरकेला अग्निश्रम विभाग के टिम घटनास्थल पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
समाचार लिखे जाने तक आग को बुझाने में अग्निश्रम विभाग के तीन वाहन का पानी खत्म हो जा चुका है. उधर डीजल शेड के सीनियर डीएमई पंचानन बेहेरा ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली. स्क्रैप यार्ड में आग कैसे लगी इसका अब तक पता नहीं चल पाया है. घटना के बाद से ही चर्चा है कि यह आग महज एक हादसा है या साजिशन ऐसा किया गया है?
