कोलकाता. रेलवे बोर्ड ने देश भर के 16 रेलमंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधकों को तबादला व पोस्टिंग के आदेश जारी किया है. रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर स्टेबलिसमेंट एके सेन की ओर से तबादलों का आदेश 16 अप्रैल को जारी किया गया. नये आदेश में चक्रधरपुर और खड़गपुर रेलमंडल के अपर मंडल प्रबंधकों को एक साल का विस्तार दिया गया है. चक्रधरपुर अपर मंडल रेल प्रबंधक एके हेम्ब्रम जून 2019 और खड़गपुर अपर मंडल रेल प्रंबधक मनोरंजन प्रधान को मई 2019 तक के लिए वर्तमान पद पर बहाल रखा गया है.
