KHARAGPUR. 20 अक्टूबर 2024 को रेल चौपाल कार्यक्रम का आयोजन दक्षिण पूर्व रेलवे के संतरागाछी में वरिष्ठ मण्डल यांत्रिक अभियंता (पर्यावरण)/खड़गपुर, सहायक मण्डल यांत्रिक अभियंता/संतरागाछी की उपस्थिति में किया गया. इस मौके पर सुपरवाइजर, रेल कर्मचारी, नियोजित सफ़ाई कर्मचारी के साथ बहुत सारे लोग ने भाग लिया. रेल चौपाल कार्यक्रम के द्वारा लोगों के बीच सफ़ाई जागरूकता फैलाने का संदेश तथा प्रयास किया गया.
