Lucknow. गोंडा के मनकापुर (RPF/IPF) आरपीएफ पोस्ट प्रभारी इंस्पेक्टर श्यामराज को सीबीआई की टीम ने 15 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया है. एंटी करप्शन की टीम श्यामराज को पूछताछ करने के बाद अपने साथ लेकर लखनऊ के लिए रवाना हो गई है. सीबीआई एंटी करप्शन की टीम ने यह कार्रवाई शनिवार की शाम लगभग 6:45 बजे की.
बताया जाता है कि तीन माह पहले वजीरगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले प्रेमी युगल ने ट्रेन से कूद कर जाम देने का प्रयास किया था. जिसमें प्रेमी की मौत हो गई थी और इस क्लेम को पाने के लिए लगातार मृतक के परिजन आरपीएफ मनकापुर का चक्कर लगा रहे थे. क्लेम देने के नाम पर आरपीएफ इंस्पेक्टर श्यामराज द्वारा बार-बार रिश्वत की मांग की जा रही थी. पीड़ित पक्ष ने लखनऊ पहुंचकर के सीबीआई की एंटी करप्शन से इसकी शिकायत की.
सीबीआई एंटी करप्शन की टीम शाम लगभग 6:45 पर पीड़ित परिजनों को लेकर यहां पहुंची थी. परिजनों ने जब 15 हजार रुपये क्लेम दिलाने के नाम पर रिश्वत दिया तो रंगे हाथों आरपीएफ इंस्पेक्टर को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया. श्याम राज यहां प्रभारी थे. गोंडा आरपीएफ पोस्ट कमांडर नरेंद्र पाल ने घटना की पुष्टि की है.
