Ujjain. बीकानेर से बिलासपुर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन में रविवार शाम को तराना के समीप जंगल में पावर कार कोच (जनरेटर कोच) में आग लग गई. पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए पावर कार को ट्रेन से अलग कर तराना पहुंचाया. यहां आग पर काबू पाया गया.
उसके बाद उसी इंजन को फिर से जंगल भेज ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया गया. दुर्घटना में कोई रेलकर्मी और यात्री हताहत नहीं हुआ है. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.
सूत्रों के अनुसार ट्रेन संख्या 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस रविवार को शाम करीब 4 बजकर 35 मिनट पर उज्जैन से रवाना हुई थी. ट्रेन ताजपुर के आगे शिवपुरा फ्लैग स्टेशन से निकली ही थी कि इंजन के पीछे लगे पावर कार कोच में आग लग गई. इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया.
ट्रेन को पायलट ने जंगल में ही पावर कोच से अलग कर दिया. जलते पावर कार को लेकर इंजन तराना स्टेशन पहुंचा. यहां पहले से ही रेलवे कर्मचारियों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी थी. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया.
ट्रेन के पावर कार कोच को अगर समय पर अलग नहीं किया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था. पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है.
