- Sr DEE (OP) कार्यालय से जारी पदोन्नति सह पोस्टिंग आदेश में बड़े स्तर पर भेदभाव के लगे थे आरोप
- डीआरएम ने खेल पलटा, ब्रांच लाइन के LP भेजे गये टाटा-सीनी-सीकेपी-बंडामुंडा-राउरकेला-झारसुगुड़ा
- मेन लाइन के सभी LP को भेजा गया ब्रांच लाइन डांगोवापोशी-जरुली, SERMC ने निभायी अहम भूमिका
CHAKRADHARPUR. चक्रधरपुर डीआरएम तरुण हुरिया ने सीनियर डीईई (ओपी)/सीकेपी की ओर से बनायी गयी उस प्रमोशनल पोस्टिंग की सूची को रद्द कर दिया है जो 15 दिसंबर 2025 को सीनियर डीपीओ कार्यालय से जारी की गयी थी. इस ट्रांसफर-पोस्टिंग में बड़े स्तर पर अनियमितता के आरोप के साथ ही लेन-देन के आरोप भी लगाये जा रहे थे. इसके बाद डीआरएम ने रिव्यू के बाद प्राेमोशनल पोस्टिंग आदेश को रद्द करते हुए नयी सूची जारी करा दी है. डीआरएम के इस कदम पर फिलहाल ट्रांसफर-पोस्टिंग का विवाद थम गया है.
हालांकि लोको पायलटों की प्रोमोशनल पोस्टिंग का नया आदेश और सूची जारी होने के बाद सेटिंग-गेटिंग कर मनचाही पोस्टिंग पाने वाले लोको पायलटों के अलावा सीनियर डीईई (ओपी) कार्यालय से सांठ-गांठ रखने वाले दलालों में भी मायूसी छा गयी है. इसमें मान्यता प्राप्त यूनियन समेत प्रबंधन के नजदीकी लोग भी शामिल है जो मनचाही पोस्टिंग के नाम पर लोको पायलटों के संपर्क में थे.
रेलवे सूत्रों के अनुसार SER/P-CKP/LR/210//LP(Goods)/Result/344302/2025/105, dated 08.10.2025 को जारी किया था. इसमें LP (S) Gr.lI in Level-4 से LP (G) in L-6 में प्रोमोशन पाने वालों की पोस्टिंग सूची 15.12.2025 को सीनियर डीईई (ओपी) की अनुशंसा से सीनियर डीपीओ सीकेपी की ओर से जारी की गयी.
देखें पोस्टिंग की पहली सूची : Posting List 15.12.2025
पोस्टिंग की सूची जारी होने के तुरंत बाद ही SERMC के सोशल मीडिया ग्रुप में सूची पर सवाल उठाये गये और ठीक दो दिन बाद ही ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन AILRSA ने डीआरएम के सामने पोस्टिंग सूची को रोटेशनल ट्रांसफर पॉलिसी के खिलाफ बताकर चुनौती दे डाली. बाद में इसका समर्थन रेलवे मेंस कांग्रेस SERMC ने भी किया.
डीआरएम तरुण हुरिया ने मामला सामने आने के बाद तत्काल साकारात्मक रूख दिखाया और रेलवे मेंस कांग्रेस के नेता शशि मिश्रा समेत AILRSA के नेताओं को स्पष्ट कर दिया कि रोटेशनल ट्रांसफर पॉलिसी में भेदभाव सहन नहीं किया जायेगा. डीआरएम ने तत्काल स्थिति की समीक्षा की और 24 दिसंबर 2025 को प्रशासनिक और ऑन डिमांड तबादला आदेश की समीक्षा करते हुए दूसरी सूची को अंतिम रूप दे दिया.इसमें 169 लोको पायलटों के नाम शामिल है. इसमें बड़ा बदलाव ब्रांच लाइन से मेन लाइन और मेन लाइन से ब्रांच लाइन के बीच भेजे जाने वालों के रूप में किया गया है.
CKP : रेलवे क्वार्टर आवंटन में फर्जीवाड़ा, डांगोवापोसी में चार आवंटन रद्द, एक्शन पर ADRM-SrDPO मौन
DRM की स्वीकृति से जारी दूसरी सूची में ब्रांच लाइन के LP को मेन लाइन यानि टाटा-सीनी-सीकेपी-बंडामुंडा-राउरकेला-झारसुगुड़ा पोस्टिंग दी गयी है जबकि मेन लाइन से सभी LP को ब्रांच लाइन यानि डांगोवापोशी-जरुली भेजा गया है. SERMC के शशि मिश्रा ने रेलहंट से बातचीत में कहा कि डीआरएम ने सही समय पर पहल करते हुए उसी पोस्टिंग सूची को पलट दिया है जिस पर भेदभाव, मिलीभगत और अनियमितता के आरोप लग रहे थे.
ECR : करोड़ों के टेंडर मिस-मैनेजमेंट के बीच PCEE का दूसरी बार तबादला, चौकड़ी की बेचैनी बढ़ी !
वर्तमान में जारी की गयी सूची को अभी पूरी तरह वह देखे नहीं है, सूची देखने और लोको पायलटों से बातचीत में बात ही स्पष्ट हो सकेगा कि नया बदलाव सही दिशा में हुआ है अथवा उसमें अभी कुछ खामियां है. अगर नयी सूची में खामियां होगी तो यह मामला भी डीआरएम के सामने उठाया जायेगा. वहीं डीआरएम के स्तर पर नयी सूची जारी होने के बाद रेलवे मेंस यूनियन के कुछ नेताओं ने भी यह दावा किया कि उन्होंने भी Sr DEE (OP) की पोस्टिंग सूची पर डीआरएम के सामने विरोध दर्ज कराया था.
यहां देखें ट्रांसफर की नयी सूची















































































