PRAYAGRAJ. बाबा साहब की 134 वी जयंती पर प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें भारतीय रेलवे मजदूर संघ के नेताओं ने बाबा साहब के योगदान को याद किया और श्रद्धा सुमन अर्पित किये. इसमें अध्यक्ष विभाग प्रमुख राधेश्याम पाण्डेय, रविकांत महामंत्री राजकीय मुद्रालय, संरक्षक केपी दुबे, विशिष्ठ अतिथि के रूप में सत्यनारायण यादव महामंत्री उ.प्रदेश रोडवेज संघ, जंगदम्बा विश्वकर्मा, महामंत्री रेलवे मेल सर्विस, राजीव मिश्रा महामंत्री आल इंडिया गार्ड काउंसिल, मनोज कुमार अध्यक्ष प्रदेश कर्मचारी रहेआदि शामिल रहे.
कार्यक्रम का नेतृत्व रूपम पाण्डेय सयुंक्त महामंत्री ने किया. मण्डल मंत्री आशीष मिश्रा एवं मनीष जायसवाल ने कार्यक्रम की व्यवस्था की जबकि सत्यम गुप्ता ने संचालन किया. इस मौके पर मंडल अध्यक्ष राजीव सिंह, रूकमानंद पाण्डेय, उमंग विजय, प्रियरंजन, रज्जन ओझा, पवन मालवीय, राज कुमार शुक्ला, राजेश सिरमौर, राम रतन सिंह, संजय कुमार, सुधांशु पाण्डेय आदि शामिल रहे.
