अहमदाबाद. 66वें रेल सप्ताह समारोह में अहमदाबाद मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार झा ने 282 कर्मचारियों को उनके बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया. इस मौके पर डीआरएम ने वर्ष 2020-21 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को मेरिट सर्टिफिकेट, नकद राशि एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.
वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सुनील विश्नोई के अनुसार अहमदाबाद मंडल के कुल 20 जीएम अवार्ड विजेताओं को तथा अहमदाबाद मंडल द्वारा प्राप्त कुल 06 दक्षता शील्ड्स को भी विजेता विभागों को देकर उनका हौंसला बढ़ाया गया. ये पुरस्कार कोरोना को लेकर नहीं दिये जा सके थे. मंडल स्तर पर भी विभागों द्वारा किये गए उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु 13 दक्षता शील्ड प्रदान की गई.
कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखकर सरकार की गाईडलाइन का पालन करते हुए समारोह में समिति संख्या में कर्मचारियों व अधिकारियों को शामिल किया गया था. इस मौके पर सभी विभागों के प्रमुख के अलावा मुख्य कल्याण निरीक्षक राजेश ठाकुर भी मौजूद थे.
कांस्टेबल शीतल कुमारी आउटस्टैंडिंग महिला कर्मचारी चुनी गयी
पश्चिम रेलवे महिला कल्याण समिति, चर्चगेट (WRWWO-CCG) की तरफ से आउटस्टैंडिंग महिला कर्मचारी के रूप में आरपीएफ की कांस्टेबल शीतल कुमारी को सम्मानित किया गया. WREU के संयुक्त मंत्री संजय सर्यबली ने बयान जारी कर श्रीमती शीतल कुमारी को बधाई दी है.