Bareilly. नई दिल्ली से लखनऊ जा रही 12230 dn लखनऊ मेच में रेलवे विजिलेंस की टीम ने औचक जांच की. इसमें दो टीटीई के पास से बड़ी मात्रा में अनाधिकृत कैश बरामद किया गया. विजिलेंस की टीम ने बरेली जंक्शन के आसपास अचानक ट्रेन में जांच की. अलग-अलग कोचों में जांच के दौरान दो टीटीई के पास अवैध तरह से पैसा मिलने की बात सामने आई है.
रेलवे के अपुष्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार Vigilance check के दौरान मो. शोएब के पास 4500/ रुपये जबकि अतुल कुमार के पास 5000/ रुपये अतिरिक्त कैश मिला. यह रकम अवैध बतायी जा रही है. दिल्ली से लखनऊ के बीच चलने वाली 12230 लखनऊ मेल में इस जांच को गोपनीय रखा गया. रेलवे विजिलेंस दोनों TTE से पूछताछ कर रही है.
जांच और मिले कैश का मिलान के बाद विजिलेंस टीम अपनी रिपोर्ट विभाग को सौंपेगी. मालूम हो कि लखनऊ मेल पहले से ही विजिलेंस के निशाने पर रही है और इसमें पहले भी कई TTE को जांच के बाद अतिरिक्त कैश के साथ पकड़ा जा चुका है. इसमें चेकिंग स्टॉफ को निलंबन तक की कार्रवाई से रु-ब-रु होना पड़ा है. इसके बावजूद घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है.














































































