Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

रेल न्यूज

नवनियुक्त ALP’s ने जाना Heart attack and cardiac arrest के बीच का अंतर, सीखा आपदा प्रबंधन

  • टाटानगर इलेक्ट्रिक लोको ट्रेनिंग सेंटर में लोको पायलटों को दिया गया प्रशिक्षण 
  • अंग कटे हुए व्यक्ति और पेसमेकर लगे लोगों को सीपीआर नहीं देने की सलाह 

TATANAGAR. टाटानगर इलेक्ट्रिक लोको ट्रेनिंग सेंटर में नवनियुक्त ALP’s को प्रशिक्षण के दौरान हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट के बीच का अंतर बताया गया. आपदा प्रबंधन कार्यक्रम में सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने डिजिटल माध्यम और पीपीटी का इस्तेमाल कर लोको पायलटों को यह बताया कि हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट के बीच क्या अंतर है. उन्हें यह भी बताया गया कि अगर यह स्थिति उत्पन्न होती है तो प्रभावित व्यक्ति को सीपीआर कैसे दिया जाये.

रेल सिविल डिफेंस की ओर से विंटर प्रशिक्षण शिविर सीजन-टू का आयोजन ट्रेनिंग सेंटर में किया जा रहा था. इसमें दक्षिण पूर्व रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड रांची, हावड़ा, मालदा और कोलकाता से चयनित नवनियुक्त सहायक लोको पायलटों को आपदा राहत, जीवन रक्षक तकनीक और अग्निशमन का व्यापक प्रशिक्षण दिया गया.

TATANAGAR : रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति चाय-पानी-नाश्ता का मंच नहीं, गठन में खानापूर्ति निराशाजनक !

सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने इस दौरान डॉक्टर की भूमिका निभायी और डिजिटल माध्यम और पीपीटी के जरिए हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट के बीच का अंतर समझाया. बताया कि ठंड के मौसम में हार्ट अटैक से होने वाली मौतों में लगभग 50 प्रतिशत तक की वृद्धि देखी जाती है, जिसका प्रमुख कारण ठंड में रक्त वाहिकाओं का सिकुड़ना और रक्त का गाढ़ा हो जाना है. भारत में लगभग 30 प्रतिशत आबादी हाई ब्लड प्रेशर और करीब 12 प्रतिशत आबादी डायबिटीज से पीड़ित है, जो हृदय रोगों के खतरे को बढ़ाता है.

संतोष कुमार ने यहां तक बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध है. यही नहीं जन औषधि केंद्रों के माध्यम से सस्ती दवाइयां और गोल्डन आवर में दिए जाने वाले जीवन रक्षक इंजेक्शन जैसे टेनेक्टेप्लेस और स्ट्रेप्टोकिनेस स्वास्थ्य केंद्रों में निःशुल्क उपलब्ध हैं. कार्डियक अरेस्ट के लक्षणों में अचानक बेहोशी, सांस रुक जाना और नाड़ी का न चलना बताया, जबकि हार्ट अटैक के प्रमुख लक्षणों में सीने में दर्द या दबाव, सांस लेने में परेशानी और हाथ, कंधे या पीठ में दर्द शामिल हैं. उन्होंने यह भी साफ कहा कि अंग कटे हुए व्यक्ति और पेसमेकर लगे लोगों को सीपीआर नहीं दिया जाता है.

ECR : PCEE आरके चौधरी के काम नहीं आयी दिल्ली की ‘गणेश परिक्रमा’!, SECR के लिए हुए रिलीज

प्रशिक्षण शिविर के दूसरे सत्र में डेमोस्ट्रेटर शंकर कुमार प्रसाद ने प्रशिक्षण केंद्र परिसर में फायर फाइटिंग का व्यावहारिक अभ्यास कराया. इस दौरान एलपीजी गैस लीकेज से उत्पन्न आग को बुझाने की विभिन्न तकनीकों का प्रदर्शन किया गया, जिससे प्रतिभागियों को वास्तविक परिस्थितियों में त्वरित और सुरक्षित कार्रवाई करने का अनुभव मिल सके. इस विंटर प्रशिक्षण शिविर में रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड कोलकाता, मालदा और रांची से आए कुल 450 नवनियुक्त सहायक लोको पायलटों ने भाग लिया. प्रशिक्षण के दौरान केंद्र के सभी वरीय और कनिष्ठ अनुदेशक उपस्थित थे.

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

अभी अभी

You May Also Like

रेल यूनियन

रिस्क एवं हार्डशिप अलाउंस के साथ नाईट ड्यूटी फेलियर रेक्टिफिकेशन गैंग बनाने की मांग  NEW DELHI. इंडियन रेलवे सिगनल एवं टेलिकॉम मैंटेनर्स यूनियन (IRSTMU) ने...

न्यूज हंट

बड़ा सवाल – दानापुर विद्युत विभाग ने रेलवे बोर्ड की गाइड-लाइन और यात्रियों की सुरक्षा को किया दरकिनार ! बड़ा आरोप – एजेंसी चयन...

आरपीएफ-जीआरपी

चक्रधरपुर डिवीजन में सिक्यूरिटी सर्कुलर का अनुपालन सुनिश्चित कराने में लग गये दो माह   RPF डीजी सोनाली मिश्रा की फटकार के बाद जागे कमांडेंट...

जोन/बोर्ड/डिवीजन

बड़ा सवाल : कोर्ट के सुनवाई चलने के दौरान रेलवे ने कैसे ले लिया दोबारा तबादले का निर्णय  MURADABAD. रेलवे बोर्ड ने शनिवार को...