Bareilly. ट्रेन के टीटीई की तत्परता से मंगलवार को एक महिला यात्री की जान बच सकी. यह सब उस सेक्शन में हुआ जहां बीते 24 घंटे में दो TTE को रेलवे विजिलेंस से भ्रष्टाचार की राशि के साथ पकड़ा था. वहीं दूसरी ओर एक TTE ने अपनी सावधानी, तत्परता और महिला यात्री की जान बचाने केलिए तमाम उपाय किये और एक मिशाल पेश की. घटना छपरा–फर्रुखाबाद एक्सप्रेस (15083) की है.
मंगलवार तड़के एक महिला यात्री को प्रसव पीड़ा होने पर रेलवे कर्मियों की तत्परता और मानवीय संवेदना दिखायी. अयोध्या रेलवे स्टेशन पहुंचने पर ट्रेन में यात्रा कर रहे अनिल यादव ने उप मुख्य टिकट निरीक्षक (कानपुर अनवरगंज) सुनील कुमार को सूचना दी कि सामान्य कोच में उनकी 28 वर्षीय पत्नी रेशमी को तेज प्रसव पीड़ा हो रही है और तत्काल मदद की जरूरत है.
Lucknow Mail में रेलवे विजिलेंस की औचक में पकड़ाये 2 TTE, 5000 तक मिला अधिक कैश
सूचना मिलते ही टीटीई सुनील कुमार महिला यात्री के पास पहुंचे, उसे ढाढ़स बंधाया और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए महिला को सामान्य कोच से वातानुकूलित कोच में सुरक्षित रूप से स्थानांतरित कराया गया. इसके बाद इज्जतनगर मंडल के वाणिज्य नियंत्रण कक्ष को सूचना देकर बाराबंकी स्टेशन पर एम्बुलेंस की व्यवस्था कराई गई.
ट्रेन के बाराबंकी स्टेशन पहुंचते ही पहले से मौजूद एम्बुलेंस से महिला को बेहतर इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया. समय पर मदद मिलने से महिला और उसके परिजनों को बड़ी राहत मिली. ट्रेन में मौजूद यात्रियों ने टीटीई के इस मानवीय और सराहनीय कार्य की प्रशंसा की.
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा ने मीडिया से कहा कि “रेलवे यात्रियों की सुरक्षा और सहायता के लिए सदैव तत्पर है. इस घटना में हमारे कर्मचारी ने संवेदनशीलता और जिम्मेदारी का परिचय दिया, जो प्रशंसनीय है.














































































