Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

रेलवे न्यूज

सफल जीवन व्यतीत करने के लिए शिक्षा के साथ खेलकूद भी जरूरी : डीआरएम

सफल जीवन व्यतीत करने के लिए शिक्षा के साथ खेलकूद भी जरूरी : डीआरएम
  • डीआरएम ने किया केवि 2 खड़गपुर में सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन
  • केवि एस कोलकाता संभाग की कुल 9 टीमें हुई शामिल

खड़गपुर. केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 खड़गपुर में आयोजित तीन दिवसीय सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट (अंडर-14 बालक वर्ग) प्रतियोगिता का बतौर मुख्य अतिथि खड़गपुर मंडल के रेल प्रबंधक सह विद्यालय प्रबंध समिति के चेयरमैन मनोरंजन प्रधान ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत रंगारंग कार्यक्रमों के बीच ध्वजारोहण व शपथ ग्रहण समारोह के साथ हुई.

सफल जीवन व्यतीत करने के लिए शिक्षा के साथ खेलकूद भी जरूरी : डीआरएमइससे पहले मुख्य अतिथि के साथ अन्य गणमान्य् अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन किया. प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मनोरंजन प्रधान ने कहा कि सफल जीवन व्यतीत करने के लिए जितनी आवश्यकता शिक्षा की होती है, उतनी ही जरूरत खेलकूद की भी है. शिक्षा से मानसिक विकास होता है, तो खेलकूद से शारीरिक विकास. इसलिए हर युवा विद्यार्थी को अपने स्कूल जीवन के दौरान खेलकूद को भी महत्व, देने की आवश्यकता है.

सफल जीवन व्यतीत करने के लिए शिक्षा के साथ खेलकूद भी जरूरी : डीआरएमबतौर पर्यवेक्षक समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय विद्यालय वायु सेना स्थेल सालुवा के प्राचार्य रवि कांत ने कहा कि खेलकूद के दौरान अनुशासन व आपसी भाईचारा बनाए रखने की सबसे अहम जरूरत होती है. इससे पहले अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय के प्राचार्य नरेंद्र सिंह ने कहा कि इस टूर्नामेंट में केंद्रीय विद्यालय संगठन, कोलकाता संभाग की कुल 09 टीमें शामिल हुई हैं.

इस टूर्नामेंट में सफल होने वाले प्रतिभागियों व टीम को राष्ट्रीय स्तंर पर खेलने का अवसर मिलेगा. समारोह को सफल बनाने में केंद्रीय विद्यालय आईआईटी खड़गपुर के खेल शिक्षक सह तकनीकी विशेषज्ञ पीके डे व विद्यालय के खेल शिक्षक एस बाग समेत विद्यालय के समस्त शिक्षकों व कर्मचारियों की अहम भूमिका रही.

Spread the love

Latest

You May Also Like

न्यूज हंट

इंजीनियरिंग में गेटमैन था पवन कुमार राउत, सीनियर डीओएम के घर में कर रहा था ड्यूटी  DHANBAD. दो दिनों से लापता रेलवे गेटमैन पवन...

रेल यात्री

PATNA.  ट्रेन नंबर 18183 व 18184 टाटा-आरा-टाटा सुपरफास्ट एक्सप्रेस आरा की जगह अब बक्सर तक जायेगी. इसकी समय-सारणी भी रेलवे ने जारी कर दी है....

न्यूज हंट

 JAMSHEDPUR. 18183 टाटा-आरा एक्सप्रेस अब बक्सर तक जायेगी. रेलवे बोर्ड ने इस आदेश को हरी झंडी दे दी है. इस आशय का आदेश जारी...

न्यूज हंट

बढ़ेगा वेतन व भत्ता, जूनियनों को प्रमोशन का मिलेगा अवसर  CHAKRADHARPUR.  दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत चक्रधरपुर रेलमंडल पर्सनल विभाग ने टिकट निरीक्षकों की...