Dead body of a girl found in a train. युवती की हत्या कर उसका शव दो हिस्सों में बांटकर अलग-अलग ट्रेन की बोगी में रखने का मामला सामने आया है. इंदौर रेलवे स्टेशन के यार्ड में बैग में भरा युवती का आधा शव पुलिस ने बरामद किया है. शव तीन हिस्सों में है. कमर के नीचे का हिस्सा और हाथ धड़ से कटे मिले हैं.
रेल पुलिस के अनुसार शनिवार रात 12 बजे ट्रेन की सफाई के दौरान सफाईकर्मी ने इंजन के पीछे दूसरे नंबर के कोच में बर्थ के नीचे बैग रखा पाया. यह अनुमान से कि किसी का बैग छूट गया उसने उसे निकाला और खोलकर देखा.
भीतर युवती का धड़ था. उसके हाथ नहीं थे. सफाईकर्मी ने सूचना रेल पुलिस को दी. पुलिस के आने पर बैग को खोला तो कमर के नीचे का हिस्सा और कटे हुए हाथ भी अलग से मिले.
रविवार सुबह शव का शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया. जिस ट्रेन में शव मिला हैवह रात 8 बजे महू से चलती है और सुबह 8 बजे नागदा पहुंचती है. इससे पहले यह यार्ड में आती है. पुलिस का अनुमान है कि शव को महू से अथवा बीच के किसी स्टेशन से चढ़ाया गया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच से हकीकत का पता लगाने में जुटी है.
